नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर विपक्षी एकता की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने एक्साइज पॉलिसी स्कैम (excise policy scam) पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस को खरी-खोटी भी सुनाई है। गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले के खिलाफ कांग्रेस मुखर है और उसने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से इस्तीफे की भी मांग की है। इस बात के लिए महबूबा कांग्रेस के खिलाफ भड़क उठीं। वहीं मुफ्ती ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को दमदार विपक्ष बताते हुए उसकी तारीफ की है।
Sad that Congress is unable to rise above party interests because AAP is a formidable opponent. Having been a victim themselves of ED onslaught yet they are joining BJPs propaganda. At a time when agencies are being weaponised, the Opposition should’ve rallied together. https://t.co/DzxEt7bQVo
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 20, 2022
कांग्रेस ने निकाला था जुलूस
गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के नेताओं ने आम आदमी पार्टी ऑफिस के बाहर आज दिन में प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में करप्शन और इसके इंप्लीमेंटेशन के आरोपों को लेकर दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया का इस्तीफा भी मांगा। विरोध प्रदर्शन दिल्ली कांग्रेस ऑफिस से आम आदमी पार्टी के मुख्यालय तक जुलूस की शक्ल में निकाला गया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
कल हुई थी सीबीआई की छापेमारी
बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर कई घंटे की छापेमारी की। यह छापेमारी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में करप्शन के आरोपों के संबंध में की गई थी। मनीष सिसोदिया के अलावा 30 अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा गया। मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी की भी आशंका जताई है। वहीं आप आदमी पार्टी ने भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ यह कहते हुए हुंकार भरी है कि वह 2024 के आम चुनाव में मोदी को टक्कर देने के लिए तैयार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved