नई दिल्ली. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुकीं मेघा गुप्ता (Megha Gupta) की लेटेस्ट तस्वीर ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. ये तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम (bedroom) से शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस किलर पोज देती नजर आ रही हैं.
बेडरूम से शेयर की तस्वीर
ये तस्वीर मेघा गुप्ता (Megha Gupta) के बेडरूम की है जिसमें एक्ट्रेस कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेड पर पीछे की ओर सिर की हुई हैं और आंख बंद करके बैठी हैं.
View this post on Instagram
दिए किलर पोज
इस तस्वीर में मेघा गुप्ता (Megha Gupta) नाइटी पहनी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस नाइटी का गला इतना ज्यादा डीप है कि एक्ट्रेस की क्लीवेज साफ दिख रही है. इसके साथ ही ब्लैक कलर की ब्रा भी नजर आई. अपने लुक को पूरा करने के लिए मेघा ने लाइट मेकअप(light makeup) किया हुआ है इसके साथ ही राउंड शेप के इयररिंग्स पहने हैं.
View this post on Instagram
नहाते हुए शेयर कर दी थी फोटो
इससे पहले मेघा गुप्ता (Megha Gupta) की नहाते हुए तस्वीर खूब चर्चा में रही थी. इस तस्वीर को खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया था. अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था- ‘ठंडे पानी की फुहारें आपके शरीर को जगाती हैं. ठंड आपको गहरी सांस लेने के लिए भी प्रेरित करती है, पूरे शरीर में CO2 के स्तर को कम करती है, जिससे आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है. इस प्रकार ठंडे पानी की बौछारें आपको पूरे दिन के लिए तैयार और केंद्रित रखती हैं.अधिक इम्यूनिटी बूस्ट करती है.’
ऑफस्क्रीन भी हैं काफी बोल्ड
मेघा गुप्ता (Megha Gupta) काफी बोल्ड हैं. इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगाया जा सकता है. मेघा सोशल मीडिया पर बिकिनी से लेकर हॉट योगा करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ये तस्वीरें उनके फैंस को भी बहुत पसंद आती हैं और वो लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ भी करते रहते हैं.
‘कुसुम’ सीरियल से की थी करियर की शुरुआत
मेघा गुप्ता (Megha Gupta) कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. सबसे पहले साल 2004 में ‘कुसुम’ में फेक कुमुद कपूर का रोल निभाया था. इसके बाद ‘काव्यांजलि’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘ममता’, ‘सीआईडी’, ‘मैं तेरी पहचान हूं’, ‘नच बलिए 4’, ‘लेडीज स्पेशल’, ‘आहट’ और ‘गीत’ में नजर आईं. इसके अलावा शाहरुख खा की फिल्म ‘फैन’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में पायल का रोल निभाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved