मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Megastar of the century Amitabh Bachchan) ने देश की चार महान हस्तियों को (To Four great Personalities of the Country) अनूठी श्रद्धांजलि दी (Paid unique Tribute) । उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनमोहन सिंह, रतन टाटा, जाकिर हुसैन और श्याम बेनेगल से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया। जिसमें भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को दर्शाया गया। इसको खूबसूरत कैप्शन दिया जिसकी इसे बनाने वाले आर्टिस्ट ने भी सराहना की।
एक्टर अमिताभ बच्चन ने कलाकार सतीश आचार्य द्वारा बनाए गए आर्ट को इंस्टाग्राम पेज पर जगह दी। पोस्ट में बच्चन ने लिखा, “तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है।” दरअसल, इस कार्टून में चारों हस्तियों को दिखाया गया है। जाकिर हुसैन तबला बजा रहे हैं तो श्याम बेनेगल को कैमरे के साथ काम करते दिखाया गया है। इसके अलावा रतन टाटा कुत्तों को खाना खिलाते हुए दिख रहे हैं, जबकि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह देश की बेहतरी के लिए अपना काम करते दिख रहे हैं।
इस कार्टून के कैप्शन में लिखा है, “2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हो गया। पूरा देश शोक में डूब गया। हम उन्हें सिर्फ एक भारतीय के रूप में याद करते हैं।” उनकी इस पोस्ट पर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने खुशी जताई। अपने अकाउंट पर तस्वीर साझा कर बिग बी का धन्यवाद जताया। लिखा मुझे खुशी है कि आपने तस्वीर का ये चेहरा भी देखा!
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। इससे पहले 23 दिसंबर को फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसके अलावा, उसी साल 10 अक्टूबर को टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था। तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। अमिताभ बच्चन हाल ही में “वेट्टैयन” में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रजनीकांत, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी अहम भूमिकाओं में थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved