मुंबई। मध्य रेल 20 दिसम्बर 2020 को आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए मेन लाइन और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक परिचालित करेगा। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
विज्ञप्ति के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -विधाविहार अप और डाउन स्लो लाइनों पर सुबह 10.50 बजे से दोपहर 3.50 बजे तक ब्लॉक परिचालित किया जाएगा। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 10.48 बजे से दोपहर 3.36 बजे तक डाउन स्लो सेवाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और विद्याविहार स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएग्स और ये गाड़ियां परेल, दादर, माटुंगा व सायन स्टेशन पर रुकेंगी। इसी प्रकार सुबह 9.54 बजे से दोपहर 2.48 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप स्लो सेवाओं को विद्याविहार और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जायेगा और ये गाड़ियां सायन, माटुंगा, दादर, परेल और भायखला स्टेशनों पर रुकेंगी।
इसी तरह बेलापुर, नेरुल-खारकोपर लाइन सहित पनवेल-वाशी अप और डाउन हार्बर लाइनों पर सुबह 11.05 बजे से दोपहर 4.05 बजे तक ब्लॉक परिचालित किया जाएगा। इस दौराम सुबह 10.49 बजे से अपराह्न 4.01 बजे तक पनवेल, बेलापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं और सुबह 10.03 बजे से दोपहर 3.16 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल, बेलापुर के लिए जाने वाली डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं रद्द रहेंगी। इसी प्रकार सुबह 11.02 बजे से दोपहर 3.53 बजे तक पनवेल से ठाणे की ओर जाने वाली अप ट्रांसहार्बर लाइन सेवाएं और सुबह 10.01 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक ठाणे से पनवेल, बेलापुर जाने वाली डाउन ट्रांसहार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी। हालांकि, ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – वाशी खंड पर विशेष लोकल ट्रेनें चलेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं ठाणे-वाशी स्टेशनों के बीच उपलब्ध होंगी।
पश्चिम रेलवे का सांताक्रुज तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक : ट्रैक सिगनलिंग तथा ओवर हैड उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार, 20 दिसम्बर, 2020 को सांताक्रुज तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप तथा डाउन धीमी लाइनों पर जम्बो ब्लॉक रखा जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी विशेष उपनगरीय ट्रेनों को सांताक्रुज तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा। इस ब्लॉक के कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी।