कांग्रेस का घमासान..आज कार्यसमिति की बैठक
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) में नए अध्यक्ष को लेकर आज हो रही कार्यसमिति (Working Committee) की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गुलामनबी आजाद ( Ghulamnabi Azad) के कांग्रेस (Congress) छोडऩे के बाद यह पहली बैठक है। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) मौजूद नहीं रहेंगी। सोनिया गांधी इलाज के लिए अमेरिका गई हैं, जिनके साथ राहुल व प्रियंका भी हैं। पार्टी के तीनों नेता बैठक में ऑनलाइन (Online) शामिल होंगे। बैठक में नए अध्यक्ष पद के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में भी चर्चा होगी।
अक्टूबर तक मिलेगा नया अध्यक्ष
फिलहाल राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है, इसलिए आज होने वाली बैठक में नए नाम पर चर्चा संभव है। संभवत: अक्टूबर तक कांग्रेस (Congress) अपने नए अध्यक्ष का नाम घोषित कर देगी।
सांसद खान का भी इस्तीफा, कहा- राहुल नॉन-सीरियस
गुलामनबी आजाद के बाद तेलंगाना (Telangana) के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता एमए खान ( MA Khan) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा और पत्र में लिखा कि राहुल एक नॉन-सीरियस नेता हैं। उनसे पार्टी को लगातार नुकसान हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved