नई दिल्ली (New Delhi) । एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) और उद्योगपति गौतम अडानी (businessman Gautam Adani) की मुलाकात से महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल मच गई है. शरद पवार और अडानी के बीच ये मुलाकात शनिवार को अहमदाबाद में हुई थी, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन (Congress and India alliance) पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी को भी घेरा जा रहा है, क्योंकि वह लगातार बीजेपी पर अडानी के साथ नजदीकी का आरोप लगाते रहते हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शरद पवार बार-बार अडानी से क्यों मिल रहे हैं. इन सवालों को बेबुनियाद बताते हुए एनसीपी विधायक जयंत पाटिल ने इस पर जवाब दिया है. उन्होंने इसे सिर्फ एक उद्घाटन समारोह कहा और साथ ही जोड़ा कि ‘दो चीजों को मिलाने की जरूरत नही है.’
मुलाकात पर ये बोले जयंत पाटिल
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अहमदाबाद में गौतम अडानी के साथ मुलाकात पर एनसीपी विधायक जयंत पाटिल ने कहा कि, ‘भारत गठबंधन की सभी चर्चाएं सभी नेताओं द्वारा की जाती हैं, जहां शरद पवार भी मौजूद होते हैं. जहां तक उद्घाटन का सवाल है, शरद पवार उन्हें (गौतम अडानी) जानते हैं, और उन्होंने (अडानी) उन्हें आमंत्रित किया था. यह एक नए निवेश का उद्घाटन था. इसमें आपत्ति की कोई जरूरत नहीं है. यह सिर्फ एक परियोजना थी जहां शरद पवार ने जाकर इसका उद्घाटन किया. शरद पवार ने हमेशा भारत गठबंधन की बैठकों में लिए गए फैसलों का समर्थन किया है.दो चीजों को मिलाने की जरूरत नहीं है.’
अहमदाबाद में हुई थी शरद-अडानी की मुलाकात
NCP चीफ शरद पवार एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी के साथ दिखे हैं. वह एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उद्घाटन समारोह जैसे दिख रहे इस आयोजन में वह अडानी के साथ रिबन काटते दिख रहे हैं. उनकी ये तस्वीर अगले ही पल सोशल मीडिया पर तैरने लगी और सियासी गली में कई तरह के सवाल उठने लगे. एनसीपी चीफ शरद पवार और कारोबारी गौतम अडानी की मुलाकात शनिवार 23 सितंबर को अहमदाबाद में हुई थी. मौका था भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन का, इसके बाद शरद पवार गौतम अडानी के घर और ऑफिस भी गए. शरद पवार ने एक्स पर लिखा, ‘ गौतम अडानी के साथ गुजरात के वासना, चाचरवाड़ी में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिमपॉवर का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात थी.’
राहुल गांधी और पवार के बीच दरार की तस्वीरः अमित मालवीय
इस तस्वीर को लेकर अमित मालवीय ने X पर लिखा, ‘राहुल गांधी और शरद पवार के बीच दरार इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकती. I.N.D.I.A. गठबंधन कई मोर्चों पर टूट रहा है. वहीं, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इस तस्वीर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, आखिर राहुल गांधी चुप क्यों हैं, जब शरद पवार बार-बार अडानी से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि, जब शरद पवार एक कार्यक्रम में अडानी के साथ देखे गए तो राहुल गांधी और कांग्रेस चुप क्यों हैं? यह सुविधा की राजनीति है, ब्लैकमेलिंग है.’
विपक्षी गठबंधन की बैठक में आयोजनकर्ता थे शरद पवार
बड़ी बात यह है कि विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन हिंडनबर्ग-अडानी मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की लगातार मांग उठाता रहा है. अडानी और पवार की ये मुलाकात तब और महत्वपूर्ण हो जाती है, जब विपक्षी गठबंधन बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार अडानी की खिलाफत करते रहे हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के बड़े नेताओं में से एक हैं और मुंबई में हुई पिछली बैठक के आयोजक भी थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved