img-fluid

मध्यप्रदेश में विधायकों की बैठक शुरू, थोड़ी देर में होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

December 11, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा. प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायक दल की बैठक जारी है. इस बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लग जाएगी. इस बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों का एक फोटो सेशन हुआ. उधर, बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रह्लाद पटेल और शिवराज सिंह चौहान के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं प्रह्लाद पटेल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बीजेपी आलाकमान ने पर्यवेक्षकों की टीम भोपाल भेजी है. पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण आज सुबह पौने ग्यारह बजे भोपाल पहुंचे थे. मध्य प्रदेश में शिव का ही राज होगा या सूबे को नया मुख्यमंत्री मिलेगा? इसका फैसला थोड़ी देर बाद हो जाएगा. लेकिन उससे पहले हलचल बढ़ गई है.


मुख्यमंत्री की रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा के नाम शामिल हैं. तमाम सवालों और कयासों के बीच भोपाल में हलचल बढ़ गई है. विधायक दल की बैठक के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही सभी पर्यवेक्षक भोपाल के बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं.

Share:

जबरन कॉलोनी में हुई युवती की हत्या के बाद परिजन ने शव लेने से किया इकार,अब दफनाएंगे

Mon Dec 11 , 2023
इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जबरन कॉलोनी में पिछले दिनों हुई एक युवती की हत्या में फरार आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उधर मृतिका के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है । डीसीपी जोन 4 राजेश सिंह ने बताया कि निकिता प्रजापति निवासी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved