इंदौर। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) द्वारा धार्मिक स्थलों (religious places) में ध्वनि विस्तारक यंत्रों (loudspeakers) के बेजा इस्तेमाल रोकने के लिए दिए गए निर्देशों पर इंदौर (Indore) में अमल प्रारंभ हो गया है। आज थाना चंदननगर में थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि पटेल द्वारा मौलवी और पुजारियों की बैठक ली गई।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित एवं नियम विरुद्ध प्रयोग पर नियंत्रण हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करवाने हेतु सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों एवं पुजारी मौलवी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की मीटिंग ली गई।
बैठक में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित मापदंड के अनुसार विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करने की समझाइश दी गई। बैठक में सौ से अधिक पुजारी मौलवी भी एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved