नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिकी वित्तीय रिर्सच कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी। रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप (fraud charges) लगाए गया हैं, हालांकि, अडाणी समूह ने आरोपों को खारिज कर दिया है, हालांकि अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है।
इसी बीच खबर आ रही है कि LIC के अधिकारियों ने अडानी ग्रुप (Adani) के शीर्ष मैनेजमेंट से मुलाकात की है और वह बैठक के नतीजे से खुश है। LIC के चेयरपर्सन एम आर कुमार ने रविवार को यह बयान नई दिल्ली में 22वीं ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑफ Actuaries को संबोधित करते हुए दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यह पुष्टि कर सकता हूं कि विभाग को लेकर बातचीत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन आप अभी इस बारे में कुछ बता सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, हमारी बैठक हुई है और हम इस बैठक को लेकर बहुत खुश हैं।
पिछले महीने अर्निंग कॉन्फ्रेंस में कुमार ने कहा था कि LIC का प्रबंधन जल्द अडानी ग्रुप के शीर्ष प्रबंधन के साथ संपर्क करेगा और अडानी के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच सफाई मांगेगा. पोर्ट से लेकर पावर के कारोबार में लगा समूह काफी समय से संकट में फंसा है।
इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद से, LIC के अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश पर सभी की कड़ी निगरानी है। बीमा कंपनी ने अडानी ग्रुप की 10 में से सात लिस्टेड कंपनियों में निवेश कर रखा है. उसकी अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड SEZ में 9.14 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है।
आपको बता दें कि अडानी की दौलत हाल के सालों में तेजी से बढ़ी थी. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अप्रत्याशित रूप से अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को वापस लेने की घोषणा की थी, जो एक दिन पहले फुली सब्सक्राइब हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved