img-fluid

अडानी ग्रुप के साथ LIC के अधिकारियों की मीटिंग, जानिए क्‍या निकला नतीजा!

March 06, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अमेरिकी वित्तीय रिर्सच कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी। रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप (fraud charges) लगाए गया हैं, हालांकि, अडाणी समूह ने आरोपों को खारिज कर दिया है, हालांकि अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है।

इसी बीच खबर आ रही है कि LIC के अधिकारियों ने अडानी ग्रुप (Adani) के शीर्ष मैनेजमेंट से मुलाकात की है और वह बैठक के नतीजे से खुश है। LIC के चेयरपर्सन एम आर कुमार ने रविवार को यह बयान नई दिल्ली में 22वीं ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑफ Actuaries को संबोधित करते हुए दिया है। उन्‍होंने कहा कि मैं सिर्फ यह पुष्टि कर सकता हूं कि विभाग को लेकर बातचीत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन आप अभी इस बारे में कुछ बता सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, हमारी बैठक हुई है और हम इस बैठक को लेकर बहुत खुश हैं।

पिछले महीने अर्निंग कॉन्फ्रेंस में कुमार ने कहा था कि LIC का प्रबंधन जल्द अडानी ग्रुप के शीर्ष प्रबंधन के साथ संपर्क करेगा और अडानी के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच सफाई मांगेगा. पोर्ट से लेकर पावर के कारोबार में लगा समूह काफी समय से संकट में फंसा है।

इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद से, LIC के अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश पर सभी की कड़ी निगरानी है। बीमा कंपनी ने अडानी ग्रुप की 10 में से सात लिस्टेड कंपनियों में निवेश कर रखा है. उसकी अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड SEZ में 9.14 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है।



पिछले एक महीने में, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 25.36 फीसदी की तेजी देखी गई है. शुक्रवार को, अडानी पोर्ट्स के शेयर करीब 10 फीसदी के उछाल के साथ 684.35 रुपये पर पहुंच गए थे. जबकि, अडानी ग्रीन एनर्जी 5 फीसदी के उछाल के साथ 562 रुपये पर बंद हुआ था। 27 जनवरी को, LIC ने खुलासा किया था कि उसके निवेश की वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये पर मौजूद है. अगर समान वैल्यू को दिसंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कैलकुलेट करते हैं, तो यह 62,550 करोड़ रुपये होता है. इसमें 6,408 करोड़ रुपये या 10 फीसदी से थोड़े ज्यादा का अंतर है।

आपको बता दें कि अडानी की दौलत हाल के सालों में तेजी से बढ़ी थी. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अप्रत्याशित रूप से अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को वापस लेने की घोषणा की थी, जो एक दिन पहले फुली सब्सक्राइब हो गया था।

Share:

दवा व्यापारी के यहां से 60 लाख की सोने की ईंट भी हो चुकी है चोरी

Mon Mar 6 , 2023
नौकरानी तीन दिन के रिमांड पर कुछ और माल बरामद इंदौर । अनूप नगर क्षेत्र (Anoop Nagar area) में दवा व्यापारी (drug dealer) के घर से चोरी (theft) करने वाली जिस नौकरानी (maid) को पुलिस (police) ने पकड़ा है वह पहले भी वारदात (incident) कर चुकी है । उसे तीन दिन के रिमांड पर उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved