इंदौर। गोम्मटगिरी तीर्थ विवाद (Gommatgiri dispute) को सलुझाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस मामले में जैन समाज के बाद देर रात गुर्जर समाज की बैठक बुलाई गईं। रेसीडेंसी कोठी पर बुलाई गई इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) और कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी (Collector Dr.Ilaiyaraaja T) मौजूद रहे। इस बैठक में जैन समाज से भी दो पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। आपको ता दें कि जैन समाज के प्रतिनिधि गुर्जर समाज रास्ते के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला…
8 दिन पहले 27 सितंबर को जैन समाज के तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि पर निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। जैन समाज के लोग शहर के गांधीनगर थाने पर धरने पर बैठे थे। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ जैन समाज का धरना प्रदर्शन देर रात तक भी जारी था। समाज के लोग कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रात करीब 2 बजे रेसीडेंसी कोठी पहुंचे थे। यहां समाज के लोगों के साथ मीटिंग की थी। हालांकि इस मीटिंग में सिर्फ जैन समाज के ही लोग थे। गुर्जर समाज के लोग नहीं थे।
जैन समाज का आरोप था कि गोम्मटगिरि की सीमा में गुर्जर समाज के लोगों ने निर्माण की कोशिश की है। वहां पिलर बनाने के लिए गड्ढे खोद कर सरिए डाल दिए गए। सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग गोम्मटगिरी पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था।
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सैंकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग गांधी नगर थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इनकी मांग थी कि जब तक सरिए नहीं हटाए जाते, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। समाज के लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया था और नारेबाजी की थी। साथ ही अपनी मांग को लेकर पुलिस को हस्तलिखित ज्ञापन दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved