img-fluid

आज दिल्ली में खुफिया विभाग एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक

September 17, 2021

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) के कब्जे के बाद बिगड़ती स्थिति के बीच आतंकी गतिविधियों के चलते देश की और कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर आज दिल्ली में सभी खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) और आतंकवाद विरोधी दस्ते (anti terrorism squad) के राज्य प्रमुखों की एक अंतर-राज्य समन्वय बैठक बुलाई गई है।

बता दें कि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सभी खुफिया एजेंसियों और सभी राज्यों के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के प्रमुखों की इंटर कोऑर्डिनेशन मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग का उद्देश्य एटीएस के साथ खुफिया एजेंसियों का बेहतर समन्वय और आने वाले समय में खुफिया इनपुट को जल्द से जल्द शेयर करना होगा। इंटरस्टेट राज्यों की पुलिस के साथ समन्‍वय बैठक पहले भी होती रही है, किन्‍तु हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल के बाद आतंकी अलर्टस को लेकर ये मीटिंग की जा रही है।



विदित हो कि दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा जामिया नगर से 6 संदिग्‍ध अतांकी गिरफ्तार हुए हैं। यूपी पुलिस द्वारा 3 लोग पकड़े गए थे जिनमें से दो लोगों को पूछताछ के बाद स्पेशल सेल द्वारा छोड़ दिया गया है। वहीं तीसरा शख्स उन्हें मिला ही नहीं है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। इनसे पूरी साजिश को लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी ओसामा के परिजनों की भूमिका भी शक के दायरे में है। इन्‍ही सब बातों को लेकर यह सन्‍वय बैठक आज आयोजित की जा रही है।

Share:

Share Market: सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स पहली बार 59400 के पार

Fri Sep 17 , 2021
नई दिल्ली। पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार दोबारा उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 281.23 अंक या 0.48 फीसदी के लाभ के साथ 59422.39 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved