नई दिल्ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इंफाल से शुरु होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल पार्टियों की बैठक बुलाई है। शनिवार को होने वाली विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर प्रगति और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, एजेंडे का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे होने वाली इस वर्चुअल बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (यूटीबी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी सहित 14 पार्टियों के नेता हिस्सा ले सकते हैं। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि, कांग्रेस की गठबंधन समिति सीट बंटवारे को लेकर घटकदलों के साथ चर्चा कर रही है।
बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। क्योंकि, तृणमूल कांग्रेस सहित कई घटकदल सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की गठबंधन समिति के साथ चर्चा के बजाए शीर्ष नेतृत्व से बात करना चाहते हैं।
जनता दल (यू) ने अभी सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन समिति के साथ चर्चा नहीं की है। ऐसे में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा के साथ जल्द सीट तय करने को लेकर बातचीत हो सकती है। इंडिया गठबंधन की इससे पहले चार बैठक हो चुकी हैं।
दिल्ली में 19 दिसंबर को हुई बैठक में दिसंबर के अंत तक सीट बंटवारा करने पर सहमति बनी थी, पर अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है। गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना, दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 व 18 जुलाई और तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त व एक सितंबर को हुई थी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीट बंटवारे के बाद गठबंधन की एक और बैठक हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved