• img-fluid

    AI के संभावित खतरे को लेकर व्हाइट हाउस में बैठक, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट कई दिग्गज कंपनियां होंगी शामिल

  • May 03, 2023

    वॉशिंगटन। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन (Geoffrey Hinton) ने हाल ही में गूगल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने AI के विकास को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं। हिंटन ने इतना तक कहा कि उन्हें एआई पर काम करने और रिसर्च करने को लेकर पछतावा हो रहा है। इसी बीच व्हाइट हाउस में एआई के जोखिम को लेकर एक बैठक बुलाई गई है जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओपन एआई, एंथ्रोपिक (Google, Microsoft, Open AI, Anthropic) जैसी कंपनियों के प्रतिनिधी शामिल होने वाले हैं। व्हाइट हाउस (White House) के एक अधिकारी ने कहा कि तमाम टेक कंपनियों के अधिकारी इस चर्चा में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और शीर्ष प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे।


    सीईओ (CEO) को दिए गए निमंत्रण में राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) ने कहा है कि कंपनियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके प्रोडक्ट जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले सुरक्षित हैं। तेजी से बढ़ती एआई तकनीक के बारे में चिंताओं में गोपनीयता का उल्लंघन, पूर्वाग्रह और चिंताएं शामिल हैं जो स्कैम और गलत सूचनाओं को बढ़ा सकती हैं। पिछले महीने ही बिडेन ने कहा कि यह देखा जाना बाकी है कि क्या एआई वाकई खतरनाक है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि टेक कंपनियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके उत्पाद सुरक्षित हैं।

    Share:

    बृजभूषण के बाद अनुराग ठाकुर पर पहलवान ने लगाया आरोप, बोले- मामले को दबाने की कोशिश की

    Wed May 3 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजधानी दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन (protest) कर रहे पहलवानों (wrestlers) ने अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) पर आरोप लगा दिए हैं। स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने दावा किया है कि ठाकुर ने मामले को दबाने की कोशिश की है। हाल ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved