नलखेड़ा। जैन समाज के सकलेचा गौत्र का प्रदेश स्तर पर सामूहिक मिलन समारोह एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गोत्र के कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता, मेधावी छात्र छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्णय तथा संगठन की विभिन्न गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई। आयोजन में 250 परिवारजन शामिल हुए।
सकलेचा परिवार प्रदेश का प्रथम अधिवेशन, मिलन समारोह के रूप में रविवार को पद्मावती गार्डन इंदौर में संपन्न हुआ। यह सम्मेलन किसी भी जैन समाज की गोत्र का सबसे बड़ा एवं बौद्धिक से परिपूर्ण वैभवशाली सम्मेलन था। कार्यक्रम में सकलेचा संगठन इंदौर के अध्यक्ष सतीश सकलेचा, संयोजक संजय सकलेचा, दिलीप सकलेचा नलखेड़ा, निर्मल सकलेचा उज्जैन, रमेश सकलेचा महिदपुर, जानकीलाल सकलेचा राणापुर, सुरेश् कुमार सकलेचा इंदौर, श्रीपाल सकलेचा इंदौर, नरेश सकलेचा रतलाम, कैलाश सकलेचा झाबुआ ने अतिथि के रूप में मंच पर विराजित होकर मंच को गरिमा प्रदान की। सभी अतिथियों का संगठन की ओर से सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर सकलेचा संगठन के लिए सदस्यता फार्म भी भरवाए गए। सम्मेलन में सकलेचा कुल भैरव धाम रुणिजा मध्यप्रदेश में कुल भैरव, कुलदेवी के स्थान को भव्य तीर्थ के रूप में निर्माण करने पर भी चर्चा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved