img-fluid

मिलिए एलन मस्‍क की उस कोर टीम से जो तय कर रही ट्विटर का भविष्‍य

November 08, 2022

नई दिल्‍ली: 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण करने के बाद से एलन मस्‍क (Elon Musk) इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को अपने हिसाब से बनाने में लगे हैं. ट्विटर से बहुत से कर्मचारियों और अधिकारियों को हटाया जा चुका है. इनमें ट्विटर के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और लीगल एग्जिक्‍यूटिव विजया गड्डे भी शामिल हैं. ऐसा नहीं है कि ट्विटर के बारे में सारे फैसले मस्‍क अकेले ही ले रहे हैं. इस काम में उनकी सहायता एक कोर टीम कर रही है.

ट्विटर का भविष्‍य तय करने में टेस्‍ला सीईओ की कोर टीम (Twitter Core Team) में 5 व्‍यक्ति शामिल हैं. एलन मस्‍क ने इन्‍हीं लोगों को अब ट्विटर को नए रंग-रूप में ढालने की जिम्‍मेदारी दे रखी है. भारतीय मूल के श्रीराम कृष्‍णनन भी इस टीम का हिस्‍सा हैं. इसके अलावा एलन मस्‍क के फैमिली ऑफिस के मुखिया और उनके कानूनी सलाहकार भी ट्विटर का भविष्‍य तय करने में लगे हैं.

जारेड बिरचैल : मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जारेड बिरचैल (Jared Birchall) एलन मस्‍क के फैमिली ऑफिस के मुखिया हैं. फैमिली ऑफिस का काम मस्‍क की संपत्तियों का प्रबंधन करना है. वे बिरचैल साल 2016 से ही मस्‍क के साथ हैं. वे लंबे समय से शेयर बाजार में निवेश के संबंध में मस्‍क को सलाह दे रहे हैं. बिरचैल मस्‍क की ब्रेन चिप फर्म न्‍यूरालिंक के सीईओ और बोरिंग कंपनी के डायरेक्‍टर हैं. अब वे ट्विटर को चलाने वाली टीम के अहम सदस्‍य भी हैं.


जेसन कैलाकैनिस : उद्यमी जेसन कैलाकैनिस (Jason Calacanis) एलन मस्क के करीबी सहयोगी हैं. ट्विटर अकाउंट वैरिफिकेशन के लिए पैसे लेने का आइडिया कैलाकैनिस का ही बताया जा रहा है. ब्लू टिक के भुगतान को लेकर उन्‍होंने ही एक पोल ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करत हुए मस्‍क ने लिखा था, “दिलचस्प.”

एलेक्स स्पिरो : सेलिब्रिटी वकील एलेक्स स्पिरो (Alex Spiro) भी ट्विटर कोर टीम में शामिल हैं. वे लंबे समय से टेस्‍ला सीईओ के कानूनी प्रतिनिधि हैं. स्पिरो हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक हैं और लॉ फर्म क्विन इमानुएल में भागीदार हैं. स्पिरो ने ही ट्विटर कर्मचारियों की सामूहिक छंटनी पर हुए वार्तालाप का नेतृत्‍व किया था.

श्रीराम कृष्‍णनन : भारतवंशी श्रीराम कृष्‍णनन (Sriram Krishnan) ने पिछले दिनों ही खुलासा किया था कि वे ट्विटर को चलाने में एलन मस्‍क की सहायता कर रहे हैं. श्रीराम कृष्‍णनन ट्विटर, मेटा और स्‍नैप में काम कर चुके हैं. फिलहाल वे वेंचर कैपिटल फंड एंडरसन होरोवित्‍ज में पार्टनर हैं.

डेविड सॉक्‍स : वेंचर कैपिटलिस्ट डेविड सॉक्‍स (David Sacks) एलन मस्‍क के पुराने सहायोगी हैं. मस्क की तरह सॉक्‍स का भी जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. उन्होंने मस्क के साथ पेपाल (PayPal) में काम किया, जहां वे चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे. द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, हाल ही में ट्विटर कंपनी की डायरेक्‍टरी में सॉक्‍स को “स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर” बताया गया है.

Share:

सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर लिखा, कहा- AAP पर आरोप झूठे तो फांसी के लिए हूं तैयार...

Tue Nov 8 , 2022
नई दिल्ली: जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर जारी करके कहा कि दिल्ली एलजी के सामने उसने जो मुद्दे उठाए हैं, अगर वे गलत साबित हुए तो वह फांसी पर लटकने के लिए तैयार है. सुकेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन अधिनियम के तहत कई मामलों का सामना कर रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved