नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नगीना (nageena) लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से सांसद चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan) की पार्टी आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने कहा है कि अगर बिना अपॉइंटमेंट (appointment) कोई भी कार्यकर्ता या अधिकारी आजाद से मिलने पहुंचेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आजाद समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने जो पत्र जारी किया है, उसमें साफ लिखा है कि बिना शीर्ष नेतृत्व की अनुमति के कोई भी अधिकारी या कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद से मिलने जाएगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
आजाद समाज पार्टी ने जारी बयान में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा से सांसद चुने गए हैं. इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए प्रदेश स्तर, मंडल स्तर एवं जिले के सभी सम्मानित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ तन-मन-धन से सहयोग किया है. लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर से लोग सांसद जी से मिलने लगातार पहुंच रहे हैं. ऐसे में यूपी के साथियों से निवेदन है कि जो भी अधिकारी या कार्यकर्ता सांसद से मिलना चाहते हैं, उनके लिए अपने शीर्ष नेतृत्व को सूचित कर मंजूरी लेना अनिवार्य है. अगर कोई भी अधिकारी या कार्यकर्ता बिना पूर्व सूचना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने जाएंगे तो इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा?
यूपी के आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के पत्र के बाद अब चंद्रशेखर आजाद ने अपना एक पोस्टर जारी कर कहा है कि दिल्ली में बड़ी तादाद में अलग-अलग प्रदेशों से आकर मिल रहे कार्यकर्ताओं की वजह से लोगों को ही परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता दूर-दूर से आ रहे हैं और एक कमरा होने की वजह से सड़कों पर और धूप में बैठ रहे हैं इसलिए यूपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के लिए पत्र जारी किया है कि जब तक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक बिन बुलाए ना आए.
नगीना सीट एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश की नगीना सीट पर एक लाख 51,000 वोट से जीत हासिल की है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने नहटौर से तीन बार के विधायक ओम कुमार को टिकट दिया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार और बीएसपी ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved