मेरठ। सौरभ हत्याकांड में जेल काट रही मुस्कान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। यानी वो एक बच्चे की मां बनने वाली है। गौरतलब है कि मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद है। मुस्कान का प्रेमी साहिल भी यहीं बंद है।
बता दें कि ये हत्याकांड बेहद चर्चा में रहा था क्योंकि इसमें सौरभ नाम के शख्स की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े नीले ड्रम में भर दिए गए थे और ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved