जबलपुर। प्रदेश की मेडिकल यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा मे है जहाँ प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटी मे प्रोविजनल डिग्री माइग्रेशन के आवेदन के 15 दिवस के अंदर प्रोविजनल डिग्री ओर माइग्रेशन छात्रों को प्राप्त हो जाते उससे इतर मेडिकल यूनिवर्सिटी मे छात्र की जैसे तैसे परीक्षा सम्पन होने के बाद परिणाम के लिए जूझना पड़ता उससे कही अधिक उसे शासकीय सेवा मे आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज प्रोविजनल डिग्री माइग्रेशन के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारीयों कर्मचारीयों सत्ताधारी दल के छात्रनेताओं के चक्कर लगाना पड़ते है। एक ओर जहाँ आम छात्र को प्रोविजनल डिग्री माइग्रेशन के लिए महीनों जूझना पड़ता है वही सत्ताधारी छात्रसंगठन के छात्र नेता रोज 10 से 20 वी वी आई पी के नाम पर प्रोविजनल डिग्री माइग्रेशन ले जाते है जिससे आम छात्र विश्वविद्यालय अधिकारीयों से विश्वास उठता जा रहा है
विवि के अधिकारी करते हैं सत्ताधारी छात्रसंगठन के छात्र नेताओ की आवभगत
विश्वविद्यालय मे वर्तमान मे पदस्थ अधिकारी अपनी गलतियां उजागर ना हो व पुरे दिन विश्वविद्यालय से गायव रहने के बदले सत्ताधारी छात्रसंगठन के छात्र नेताओं को चेम्बर मे बैठा कर खातिरदारी कर उपकृत करने मे लगे रहते है जिससे उनके खिलाफ विरोध के स्वर ना उठे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved