img-fluid

कल हुआ मेडिकल टेस्ट, आज पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत

July 23, 2023

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली (Northwest Delhi) के नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस स्टेशन (Netaji Subhash Place Police Station) में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया गया है कि शेख सहादत (Sheikh Sahadat) नाम के इस युवक के ऊपर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी उम्र 36 साल है और वह जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) का निवासी है. पुलिस ने शेख को शनिवार को गिरफ्तार किया था और वह 1 दिन की पुलिस रिमांड पर था.

नॉर्थ वेस्ट जिले के DCP जितेंद्र मीणा ने मौत की पुष्टि कर दी है. जानकारी के अुनसार, शेख को 4 अन्य लोगों के साथ आर्म्स एक्ट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ 21 जुलाई को थाना सुभाष प्लेस में धारा 54, 59, 25, 35 आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई. बताया गया कि शाम को मृतक ठीक से सोया था, लेकिन सुबह सांस लेने में परेशानी हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


अधिकारी का कहना है कि शेख को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था और मामले की जांच के लिए एक दिन की रिमांड मिली थी. वहीं, अन्य गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पुलिस का कहना है कि प्रक्रिया के मुताबिक, शनिवार शाम को आरोपी की मेडिकल जांच करवाई गई थी. इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां लॉकअप में बंद कर दिया गया.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने देखा कि आरोपी शेख ठीक से सांस नहीं ले पा रहा है, जिसके बाद उसने ड्यूटी ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से जानकारी दी और फिर उसे मेडिकल जांच के लिए बीएसए हॉस्पिटल ले जाया गया. मामले को लेकर डीसीपी जितेंद्र मीणा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शेख की हत्या कर दी गई है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share:

65 साल की उम्र में बीए परीक्षा पास कर ली उदयपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा ने

Sun Jul 23 , 2023
उदयपुर । उदयपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक (Udaipur Rural BJP MLA) फूलसिंह मीणा (Phoolsingh Meena) ने 65 साल की उम्र में (In the Age of 65 Years) बीए परीक्षा पास कर ली (Passed BA Exam) । बेटियां कहती थी कि जब आप शिक्षित होंगे तभी जनता के दुख—दर्द दूर करा पाएंगे। पांच बेटियों के पिता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved