• img-fluid

    सरवटे परिसर मेंं कचरा फेंकने पर मेडिकल स्टूडेंट और सफाई मित्रों में मारपीट, सफाई मित्र का सिर फूटा

  • July 24, 2023

    बर्थडे मना रहे थे छात्र… कचरा फेंकने पर टोका तो हुआ विवाद… मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया
    इन्दौर।  कल रात 12.30 बजे के लगभग सरवटे बस स्टैंड परिसर (Sarwate Bus Stand Complex) में बर्थडे मना रहे मेडिकल कॉलेज ( Medical College) के छात्रों (Students) का कचरा (Garbage) फेंकने को लेकर सफाई मित्रों से विवाद हो गया। इसी बीच विवाद बढऩे पर छात्रों ने एक सफाई मित्र को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। एक सफाई मित्र (Safai Mitra) का सिर फूटा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया। सरवटे पर निगम एक एजेंसी के माध्यम से सफाई व्यवस्था कराती है।


    कल रात 12.30 बजे के लगभग सरवटे बस स्टैंड परिसर (Sarwate Bus Stand Complex) में उस स्थान पर, जहां बसें खड़ी रहती हैं, मेडिकल छात्र जन्मदिन मना रहे थे और केक कटिंग के बाद कुछ कचरा उन्हें बस स्टैंड परिसर में फेंक दिया, जिस पर वहां सफाई कर रहे कर्मचारियों ने उन्होंने इसको लेकर टोका। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और वहां करीब 10 से 15 मेडिकल छात्रों ने सफाई कर्मचारी से विवाद किया और एक सफाई कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामला गरमा गया। सफाई कर्मचारी और मेडिकल छात्र एक-दूसरे को मारने लगे। मारपीट के दौरान एक सफाई मित्र का सिर फूट गया। मौके पर छोटी ग्वालटोली थाने के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे। घायल का नाम शुभकरण अतुलिया बताया जा रहा है, को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिसकर्मियों ने तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया है।


    धरने पर बैठ गए सफाईकर्मी
    घटना के बाद आज सुबह कई सफाई मित्र छोटी ग्वालोटली थाने पर जमा हुए और प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान निगम के कई सीएसआई और अधिकारी भी वहां पहुंच गए थे।

    Share:

    शिवमय हुआ शहर, मंदिरों में लगीं कतारें

    Mon Jul 24 , 2023
    आज तीसरा सावन सोमवार अलसुबह से हुए अभिषेक-अनुष्ठान… मंत्रों से गूंजे शिवालय इंदौर।  पवित्र सावन माह के तहत तीसरे सावन सोमवार पर आज अलसुबह से शिवालयों में मंगला आरती के बाद अभिषेक-अनुष्ठान आयोजित किए गए। दर्शन-पूजन के लिए लम्बी कतारें लगी हुई हैं। आज अलसुबह से शहर के शिवालय और मंदिर ऊं नम: शिवाय और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved