img-fluid

तेलंगाना-असम की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी बनेगा मेडिकल भर्ती बोर्ड

January 10, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही मेडिकल बोर्ड (Medical Board) की एंट्री होने वाली है. मेडिकल फिल्ड में नौकरी पाने का सपना देख रहें इच्छुक अभ्यार्थी का सपना पूरा होने वाला है. एमपी में बहुत जल्द तेलंगाना और असम (Telangana and Assam) के तर्ज पर मेडिकल बोर्ड की स्थापना की जाएगी. डॉक्टर्स की कमी और पुरानी भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले लंबे वक्त को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

मेडिकल बोर्ड की स्थापना से प्रदेश में डॉक्टरों से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती आसानी से की जा सकेगी और भर्ती की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी. प्रदेश में मेडिकल बोर्ड होने से यहां की चिकित्सा प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से चलेगी. मध्य प्रदेश में मेडिकल फिल्ड में नौकरी पाने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा क्योंकि मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की भर्ती MPPSC के माध्यम से की जाती है, जिसमें काफी समय लगता है.


मेडिकल बोर्ड के गठन होने से इन प्रक्रियाओं में तेजी आएगी. प्रदेश में अब डॉक्टर, नर्स या अन्य स्वस्थ्य कर्मियों की नियुक्ति मेडिकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा की जाएगी . बताया जा रहा कि, नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया में लगभग अब बस15 दिन लगेंगे. वर्तमान में डॉक्टरों की 39 हजार पद खाली है जहां इन पदों के भरने की बात चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 1460 लोगों के इलाज के लिए सिर्फ एक डॉक्टर ही मौजूद है जो बहुत अच्छे स्थिति की ओर इशारा नहीं करती है. इसलिए प्रदेश में असम और तेलंगाना राज्यों की तर्ज पर मेडिकल बोर्ड को गठित किया जाएगा. बोर्ड के स्थापना के लिए बस सीएम माहन यादव के फैसले का इंतजार है. उनके आदेश के बाद मेडिकल बोर्ड की स्थापना प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

Share:

प्रयागराज महाकुंभ के प्रचार के लिए दो हजार किलोमीटर की अनूठी बुलेट यात्रा पर निकलीं महंत राजलक्ष्मी मांडा

Fri Jan 10 , 2025
भदोही । महंत राजलक्ष्मी मांडा (Mahant Rajlakshmi Manda) प्रयागराज महाकुंभ के प्रचार के लिए (To promote Prayagaraj Mahakumbh) दो हजार किलोमीटर की अनूठी बुलेट यात्रा पर (On unique Bullet Journey of Two Thousand Kilometers) निकलीं (Set out) । द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र की महंत राजलक्ष्मी मांडा ‘बुलेट रानी’ के नाम से मशहूर हैं। सनातन धर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved