नई दिल्ली: इजराइल-हमास जंग (Israel-Hamas war) के बीच गाजा में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. स्थिति ‘विनाशकारी’ है. मेडिकल सुविधा (medical facility) खतरे में है. कई विभाग बिना बिजली के काम कर रहे हैं. अस्पताल का संचालन मोबाइल की रोशनी (mobile light) में करना पड़ रहा है. और गंभीर रूप से घायल लोगों को सपोर्ट के लिए आईसीयू बेड और वेंटिलेटर (ICU beds and ventilators) की भारी किल्लत है. एसोसिएटेड प्रेस के एक वीडियो फुटेज में मेडिकल स्टाफ को टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करते हुए दिखाया गया है.
दरअसल, गुरुवार को यहां एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमला हुआ, आस-पास के लोग इस इमारत में फंसे लोगों की मदद करने के लिए दौड़ पड़े. खान यूनिस के दक्षिणी गजान इलाके में नासिर अस्पताल के इमरजेंसी डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद कंदील ने बताया कि “सुविधाओं और आपूर्ति में कमी के साथ हम और ज़्यादा जिंदगियों को नहीं बचा सकते”.
डॉ. कंदील ने कहा कि – “हम बहुत मुश्किल हालात में हैं, ये बेहद विनाशकारी है. ये भयानक और बेहद भयानक है. कोई भी शब्द इसका वर्णन नहीं कर सकता है. पिछले कई दिनों से हम पूरे मानव समुदाय को संदेश भेज रहे हैं कि हमारे अस्पताल में ईंधन नहीं है. आज सुबह ये सच्चाई सामने आनी शुरू हुई, जब हम मरीज के इलाज के लिए सिर्फ मोबाइल की टॉर्च लाइट में काम कर रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि “हमारे पास कोई आईसीयू बेड नहीं है, क्रिटिकल केयर टीम ने कई बार आईसीयू बेड में बढ़ोतरी की, तब कहीं जाकर 40 बेड हुए हैं, हम आसपास किसी वेंटीलेटर की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब आईसीयू बेड नहीं हैं और ऑपरेशन थिएटर हमेशा भरा रहता है, हमेशा कमी रहती है, हम नई चिकित्सा नीतियों के साथ काम कर रहे हैं जो बहुत लंबी हैं, बहुत फैली हुई हैं.”
डॉ. कंदील ने कहा कि हम ज्यादा जीवन नहीं बचा सकते हैं, अगर ये संघर्ष ज्यादा दिनों तक चलता रहा तो और ज्यादा बच्चे, और ज़्यादा महिलाएं मारी जाएंगी और बिना किसी चिकित्सा सहायता के उन्हें मौत का सामना करना होगा. उन्होंने बताया कि पिछली सुबह हमें 80 नागरिक घायल मिले. हमें 12 शव मिले जो हवाई हमले के बाद मारे गए थे. घायल मरीजों के बीच हमें उनमें से 2 को मौत का सामना करने के लिए छोड़ना पड़ा, क्योंकि हमारे पास उनके लिए वेंटिलेटर नहीं था और हमारे पास कोई आईसीयू बेड भी नहीं था.
इस बीच, इलाज के लिए घायलों का अस्पताल में आना जारी है. दक्षिणी इजराइल में हमास के विनाशकारी हमले के बाद पिछले तकरीबन दो हफ्तों से गाजा पर लगातार इजराइली सेना के जवाबी हमले जारी हैं. इजराइल ने फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा खाली करने और दक्षिण की तरफ जाने को कहा है, लेकिन इसके बाद भी घनी आबादी वाले इस पूरे क्षेत्र में रात भर हमले जारी रहे.
यह युद्ध 7 अक्टूबर को तब शुरू हुआ जब हमास ने इजराइल में धावा बोल दिया और इजराइल ने हमास समूह को पूरी तरह से नष्ट करने की कसम खाई. हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 3,785 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 12,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजराइल में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. एक इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा “माना जाता है कि 206 लोगों के परिवारों को हमास ने बंधक बनाया था और उन्हें गाजा ले जाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved