इंदौर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपनी मेडिकल जांच कराने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों को यूनियन कार्यालय का आईडी कार्ड सहित अपने वाहन रिक्शा का नंबर बताना होगा। इसके बाद ही उनके मेडिकल चेकअप का पंजीयन किया जाएगा।
डॉक्टर सजंय लौढे के अनुसार चमेलीदेवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर में श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा संचालित माधव सृष्टि के माध्यम से स्कीम नंबर 54 बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे 26 जनवरी को ध्वज वंदना के बाद 500 ऑटो रिक्शा चालकों की मेडिकल जांच की जाएंगी। डॉक्टर लौढे ने बताया कि सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रिक्शा चालकों की किडनी, लिवर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, श्वास के अलावा आंखों और इम्युनिटी की जांच कर उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। इस बार गणतंत्र दिवस पर महज 20 रुपए में रजिस्ट्रेशन कराकर सारी जांचें मुफ्त की जाएंगी। इस चिकित्सा शिविर का आयोजन सिर्फ ऑटो रिक्शा चालकों के लिए किया जा रहा है। इसलिए रजिस्ट्रेशन से पहले जांच कराने वालों से रिक्शा संबंधित आईडी देखी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved