बॉक्स पर लिखा है ऑनली फॉर एक्सपोर्ट, कीमत भी नहीं लिखी है, पूछताछ जारी
इंदौर। एसटीएफ (STF) ने कल रेमडेसिवर इंजेक् शन (Remedisvir Injection) बीस हजार में बेचने के मामले एक मेडिकल संचालक (Medical Director), एमआर (MR) और उसके साथ कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो पुलिस रिमांड पर है आरोपियों ने अब तक 50 इंजेक् शन ब्लेक में बेचना कबूल किया है। कहां से लाए यह नहीं बता रहे है आरोपी। पूछताछ जारी।
एसपी एसटीएफ मनीष खत्री (Manish Khatri) ने बताया कि कल पुलिस ने ग्राहक बनकर मेडिकल संचालक अनुराग सिसौदिया और एमआर ज्ञानेश्वर को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने इनसे बीस हजार में छह रेमडेसिवर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) का सौदा किया और धरदबोचा। ये दोनों पुलिस की रिमांड पर है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने शहर में 50 से अधिक इंजेक् शन बेचना कबूल किया है। हालाकी कहां से लेकर आए यह नहीं बता रहे है। इसके चलते पूछताछ जारी है। एसपी का कहना है कि जो इंजेक् शन जब्त हुए है उस पर ऑनली फॉर एक्सपोर्ट लिखा हुआ है और कीमत भी अंकित नहीं है। ऐसा लगता है कि एक्पोर्ट के माल से ये इंजेक्शन अवैध रूप से लाए गए हो सकते हैंया फिर यह नकली भी हो सकती है। इसके लिए ड्रग्स विभाग की मदद ली जा रही है। पुलिस को आरोपियों से कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद कुछ और इंजेक्शन जब्त हो सकते हंै।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved