• img-fluid

    उज्जैन में 592 करोड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, 550 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित किया जाएगा

  • November 17, 2024

    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में 100 एबीबीएस सीट की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज (Medical College) बनेगा। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह कॉलेज स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और क्षेत्रीय चिकित्सा शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।

    सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, जिससे उज्जैन और आसपास के जिलों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह प्रोजेक्ट न केवल उज्जैन बल्कि पूरे मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नए आयाम देगा, जिससे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा।


    उज्जैन मेडिकल कॉलेज में 550 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित किया जाएगा। अस्पताल में 24×7 आपातकालीन सेवाएं, फार्मेसी, रेडियोलॉजी (CT, MRI, X-RAY), सुपर स्पेशलिटी ओपीडी, ICU और CCU के लिए 70 बिस्तर, और 11 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही, परमाणु चिकित्सा विभाग, रेडियोथेरेपी बंकर, और ब्रैकीथेरेपी जैसी उन्नत तकनीकों का भी प्रावधान होगा।

    कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की प्रवेश क्षमता होगी। इसके लिए चार अत्याधुनिक लेक्चर थिएटर, दो परीक्षा हॉल, सेंट्रल लाइब्रेरी, कौशल प्रशिक्षण केंद्र और प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। 380 नर्सिंग छात्रों के लिए आधुनिक छात्रावास, जिम, और मनोरंजन क्षेत्र जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। कॉलेज का निर्माण 14.97 एकड़ में किया जाएगा, जिसमें सौर ऊर्जा, एलईडी लाइटिंग और वर्षा जल संग्रहण जैसी ऊर्जा दक्षता तकनीकों का उपयोग होगा। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और अपशिष्ट जल पुनः उपयोग की व्यवस्था भी की जाएगी।

    Share:

    पाकिस्तानी टीम में फिर बड़ा बवाल, सिर्फ 6 महीने के अंदर ही हेड कोच को हटाने का फैसला

    Sun Nov 17 , 2024
    नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट (pakistan cricket) का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) विवाद के बीच फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव होने जा रहा है. पिछले कई महीनों से अलग-अलग कप्तान और कोच बदल चुका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर बड़ा फैसला लेने जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved