नई दिल्ली। प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने अपने नए फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9200 को लॉन्च कर दिया है। MediaTek Dimensity 9200 के साथ दोनों 5जी बैंड mmWave 5G और sub-6GHz 5G का सपोर्ट है। मीडियाटेक ने पहली बार कोई चिपसेट लॉन्च किया है जिसमें Arm Cortex X3 CPU कोर है। MediaTek Dimensity 9200 में Immortalis-G715 GPU है जिसके साथ हार्डवेयर आधारित रे ट्रैसिंग है। इसके अलावा इस प्रोसेसर में हाइपरइंजन 6.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी भी है। Vivo ने कंफर्म भी कर दिया है कि वह MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ जल्द ही अपना फोन पेश करेगा। Vivo X90 series सीरीज को MediaTek Dimensity 9200 के साथ लॉन्च किया जाएगा।
MediaTek Dimensity 9200 की स्पेसिफिकेशन
मीडियाटेक Dimensity 9200 प्रोससेर के साथ Arm Cortex-X3 कोर है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.05GHz है। इसमें तीन Arm Cortex-A715 कोर हैं जिनकी स्पीड 2.85GHz है और चार Arm Cortex-A510 कोर हैं जिनकी स्पीड 1.8GHz है। इन CPU कोर का निर्माण TSMC’s 2nd जेन 4nm प्रोसेस पर हुआ है।
इस प्रोसेसर को पावर के लिहाज से काफी ऑप्टिमाइज किया गया है जिससे फोन की बैटरी तेजी से खत्म नहीं होगी। यह फोन को ठंडा रखने में भी मदद करेगा। इस प्रोसेसर वाले फोन में LPDDR5x रैम के साथ UFS 4.0 मेमोरी मिल सकती है।
MediaTek के इस फ्लैगशिप चिपसेट में Imagiq 890 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) है जो कि लो लाइट फोटोग्राफी और ब्राइट लाइट फोटोग्राफी दोनों के लिए बेस्ट है। यह प्रोसेसर RGBW सेंसर सपोर्ट के साथ भी आता है। इसके अलावा इस प्रोसेसर वाले फोन से शानदार सिनेमैटिक वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकेंगे।
MediaTek Dimensity 9200 में 6th जेन AI प्रोसेसिंग यूनिट (APU) का सपोर्ट है। इसमें पावर सेविंग टेक्नोलॉजी भी है। MediaTek Dimensity 9200 के साथ AI न्वाइज रिडक्शन (AI-NR)और AI सुपर रिजॉल्यूशन (AI-SR) भी मिलता है।
MediaTek Dimensity 9200 के साथ फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रिजॉल्यूशन 5K तक होगा। मीडियाटेक के मुताबिक यह पहला ऐसा प्रोसेसर है जिसमें Wi-Fi 7 का सपोर्ट है। इस प्रोसेसर वाले फोन में 6.5Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved