वाराणसी। मैन ऑफ द मैच नरेंद्र प्रताप सिंह के नाबाद शतकीय प्रहार 106 रन की मदद से पराड़कर एकादश ने हृदय प्रकाश एकादश को 50 रनों से हराकर 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को फाइनल मैच पराड़कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच होगा।
काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सिगरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। संतोष यादव ने 24 व राजेन्द्र यादव ने 22 रन बनाए। सौरभ बनर्जी को एक मात्र विकेट मिला।
जवाब में हृदय प्रकाश एकादश की टीम 20 ओवरों में 139 रन ही बना सकी। सुधीर ने ताबड़तोड़ 58 रनों की आतिशी पारी खेली। विभांशु ने 20 रनों का योगदान किया। दीनबन्धु, श्रीप्रकाश व नरेन्द्र ने दो.दो विकेट चटकाए। मैच में मनोहर लाल और आरपी गुप्ता ने अम्पायरिंग और नंद कुमार यादव ने स्कोरिंग की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved