• img-fluid

    लखनऊ : गाड़ी सही करने से मना करने पर मैकेनिक को बंधक बना कर पीटा, थूक चटवाया

  • July 30, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । लखनऊ के अलीगंज (Aliganj) के पुरनिया (Purnia) में गाड़ी सही करने से मना करने पर कुछ लोगों ने मैकेनिक को घर में बंधक बनाकर लात-घूसों से पीटा (beaten) । फिर कनपटी पर असलहा सटाकर मैकेनिक से थूक चटवाया। दुकान चलाने के लिए उससे 30 हजार रुपये रंगदारी भी मांगी गई। धमकी दी गई कि रुपये नहीं दिये तो हत्या कर दी जायेगी। अलीगंज थाने (Aliganj Police Station) में गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित घर से फरार है। बंधक बनाकर पीटने की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों पक्षों के बीच गाड़ी सही न बनने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित के अन्य आरोपों की जांच हो रही है।

    विकासनगर निवासी हिमांशु सिंह की पुरनिया-एच पर एनके ऑटोमोबाइल नाम से दुकान है। 27 जुलाई को नीलेश राय नाम के युवक ने हिमांशु को फोन किया कि सौरभ सिंह बात करना चाहते हैं। सौरभ ने गाड़ी में खराबी आने की बात कहकर घर बुलाया। उसने दुकान पर किसी और के न होने की बात कहते हुए आने से मना कर दिया। कुछ देर बाद बाइक से दो युवक आये। ये लोग मुझे तुरन्त सौरभ के घर चलने को कहने लगे। काफी कहने पर साथ चला गया।


    दो बार कमरे में बंद कर पीटा
    हिमांशु ने आरोप लगाया कि नीलेश ने चाभी देने कमरे में बुलाया। अंदर नीलेश, अकील, लोकेश, दीपक उर्फ भालू यादव, अंकित व चार-पांच अन्य लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। फिर धमकाया कि सौरभ के आने पर और बुरी हालत कर दी जायेगी। इस दौरान मुझे कई बार पीटा गया। सीने व पेट पर चोट लगने से वह बेसुध हो गया। होश में आने पर उसे बाहर जाने को कह दिया गया। वह बाहर निकला ही था, तभी गाड़ी से सौरभ सिंह आ गये। इस पर उसे फिर कमरे में ले जाकर पीटा गया।

    मारपीट से गंभीर चोटें
    हिमांशु ने आरोप लगाया कि दुकान चलाने के लिए 30 हजार रंगदारी देने को कहा। ऐसा नहीं करने पर हत्या की धमकी तक दी गई। दो लोगों ने बाल पकड़े फिर सौरभ ने फर्श पर थूका। कनपटी पर असलहा सटाकर हिमांशु से थूक चटवाई गई। पिटाई में आंख के नीचे और शरीर में चोट आई है। डीसीपी अभिजीत शंकर ने बताया कि कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की पुष्टि नहीं है। रिपोर्ट में मामूली चोटें आने का जिक्र है। दोनों में गाड़ी सही से बनाने को लेकर विवाद था। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    Share:

    UP : सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, अनुपूरक बजट को मिलेगी मंजूरी

    Tue Jul 30 , 2024
    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता (chairmanship) में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) होगी। इसमें करीब 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट (supplementary budget) को कैबिनेट की मंजूरी (approved) मिलने की संभावना है। विधानसभा और विधान परिषद में मंगलवार को ही अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें कुंभ मेला, बसों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved