उज्जैन। पिछले 41 सालों से शहर के ट्रांसपोर्ट, मेकेनिकल और ऑटो मोबाइल व्यवसायी स्थायी ट्रांसपोर्ट नगर की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें शासन-प्रशासन अभी तक स्थायी नहीं कर पाया है। इन 41 सालों में व्यवसायियों को 4 जगह से हटाया जा चुका है और अब वे 5वें स्थान पर जाने को मजबूर हैं। बरसात में उन्हें सांवराखेड़ी ब्रिज के पास से दुकानें हटाए जाने के नोटिस मिले हैं। व्यवसायी इसके लिए बरसात बाद तक की मोहलत मांग रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर के ऑटो मोबाइल, मेकेनिकल और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से जुड़े लोगों को पिछले 41 सालों से शासन-प्रशासन स्थायी जगह उपलब्ध नहीं करा पाया है। इतने सालों में शहर के यह व्यवसायी अभी तक 4 बार हटाए जा चुके हैं। उज्जैन ऑटो मोबाइल और मेकेनिकल कल्याण समिति के अध्यक्ष भोला कुमार और उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद खान ने बताया कि अभी ट्रांसपोर्ट और मेकेनिकल तथा ऑटो पार्ट्स व्यवसायी 1997 से यहाँ सांवराखेड़ी ब्रिज के समीप मन्नत गार्डन से लेकर इंपीरियल होटल के पीछे तक बसाए गए है। यहां अभी 210 ट्रांसपोर्ट, ऑटोपार्ट्स और मैकेनिकल दुकानें है। इनमें दुकान मालिकों के साथ-साथ कार्यरत कर्मचारियों के परिवार के 10 हजार लोगों का पालन पोषण हो रहा है। 1980 से पहले तक यह दुकानें इंदौर गेट क्षेत्र में पंजाब पेट्रोल पंप के सामने लगती थी। स्थाई रूप से स्थान नहीं मिल पाने के कारण पिछले 41 सालों में तीन जगह बदलकर चौथी बार 1997 में हमें जिला प्रशासन ने यहां स्थान दिया था। व्यवसायियों ने यहां तक कहा कि जब हमें सांवराखेड़ी ब्रिज के समीप जगह दी गई थी तो नगर निगम ने दावा किया था कि वह सभी दुकानदारों को किरायेदार बनाएगी। जिला प्रशासन ने भी यहां बसने के बाद सभी दुकानदारों और क्षेत्र की विडियों रिकार्डिंग की थी। इसके बाद आश्वासन दिया गया था कि मक्सी रोड पर विक्रम नगर के समीप धतरावदा ब्रिज के पास ट्रांसपोर्ट नगर में सभी को स्थाई रूप से जगह दे दी जाएगी। यह दावे पिछले एक दशक से किए जा रहे हैं। अभी भी हमें स्थाई नहीं किया गया है।
बडऩगर रोड की तैयारी, मोहलत दी जाए
विस्थापित किए जा रहे ट्रांसपोर्ट, मैकेनिकल और ऑटो पाट्र्स व्यवसायियों का कहना है कि कुछ दिन पहले यहां प्रशासनिक अधिकारी आए थे तथा जगह खाली करने का कह गए। सात दिन का इसके लिए समय दिया, लेकिन बरसात के चलते समस्या आ रही है। उन्होंने मांग की कि सभी व्यवसायियों ने बडऩगर रोड पर बायपास टोल गेट के पास निजी जमीन पर जाने की व्यवस्था कर ली है। वहां दुकानों के लिए जमीन को तैयार किया जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन को हमें बरसात तक की मोहलत शिफ्ट करने के लिए देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद भी यहां आकर आश्वासन दे गए कि जल्द ही हमें धतरावदा ब्रिज के पास बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर में स्थाई जगह मिल जाएगी। इसकी समय सीमा कोई नहीं बता रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved