• img-fluid

    महाकाल मंदिर के पास अब नहीं बेचा जाएगा मांस, दुकानें हटाने का प्रस्ताव पारित

  • February 11, 2023

    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की नगर निगम के सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ है,जिसमें निगम सभापति कलावती यादव ने निगमायुक्त रोशन सिंह से महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग की मांस की दुकानें हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि कि मंदिर पहुंच मार्ग पर मांस बेचने से इलाके से निकलने वाले भक्तों की आस्था आहत होती है. वैसे तो सम्मेलन में और भी कई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. लेकिन मुल्लापुरा क्षेत्र का नाम मुरलीपुरा करने और उर्दूपुरा चौराहा स्थित सभा मंडप का नाम कस्तूरचंद मारोठिया करने का प्रस्ताव शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

    दरअसल, नगर निगम के सम्मेलन की शुरूआत होते ही एमआईसी सदस्य रजत मेहता और पार्षद गब्बर भाटी हाथों मे एक पोस्टर लेकर खड़े हुए. जहां पर उन्होंने इस पोस्टर के जरिए निगम सभापति कलावती यादव से निवेदन किया कि महाकाल मंदिर को जाने वाले मार्गो पर मांस की दुकाने होने से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है. पूर्व में स्वर्णिम भारत मंच, हिंदूवादी संगठन व साधु संत भी इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं कि मंदिर पहुंच मार्ग पर मांस मदिरा बेचना बंद होना चाहिए.

    शहर में अब खुले में नहीं बिक सकेगा मांस
    इसके साथ ही उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करना चाहिए. एमआईसी सदस्य रजत मेहता और पार्षद गब्बर भाटी के इस प्रस्ताव पर सभापति कलावती यादव ने यह अधिकार क्षेत्र निगमायुक्त के पास होने की बात कहते हुए कहा कि निगम आयुक्त रोशन सिंह नियमों का पालन करते हुए पूरे शहर के मेन रास्तों पर खुले रूप से मांस मदिरा ना बेचने दी जाए.


    जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत होती हो इसका पालन कारोबारियों से भी करवाया जाए. बता दें कि, महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर ही हरीफाटक से बेगमबाग, मालीपुरा से तोपखाना, बंशफोड़ गली से तोपखाना, सब्जी मंडी से छत्री चौक, पटनी बाजार से महाकाल और तेलीवाड़ा से छोटा पुल होते हुए खाराकुआ क्षेत्र मे ही लगभग 100 से ज्यादा मांस की दुकानें संचालित हो रही है.

    मुल्लापुरा अब कहलाएगा मुरलीपुरा
    वहीं, निगम सम्मेलन के दौरान कुछ अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए. जिसमें वार्ड क्रमांक 12 पार्षद छोटेलाल मण्डलोई के प्रस्ताव पर बड़नगर रोड़ स्थित मुल्लापुरा का नाम मुरलीपुरा करने की मंजूरी दी गई. जबकि वार्ड 10 के पार्षद गब्बर भाटी के प्रस्ताव पर उदुपुर्रा चौराहा स्थित सभा मण्डप का नाम स्व. कस्तुरचंद मारोठिया राजा करने, वार्ड क्रमांक 24 झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास के प्रस्ताव पर मैली गली का नाम स्वर्ण गली, वार्ड क्रमांक 07 सोलंकी रेस्टोरेंट के सामने ये फ्रुट मार्केट मंडी रोड़ का नाम पुर्व एल्डरमेन स्व. बाबुलाल गेहलोत मार्ग करने, वार्ड क्रमांक 22 श्रीमती माया त्रिवेदी के प्रस्ताव मोढ़ समाज की धर्मशाला से दानीगेट तक के रोड़ का नाम कमोदेर्वी करने के प्रस्ताव पारित हुए.

    उर्दूपुरा सभामंडप नाम बदलकर रखा गया कस्तूरचंद मारोठिया
    हालांकि, इस प्रस्ताव में देखने वाली बात यह रही कि जिस मल्लापुरा का नाम बदलकर मुरलीपुरा रखा जाएगा. इसका प्रस्ताव कांग्रेस से वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद छोटेलाल मंडलोई ने रखा. वहीं, वार्ड 10 के बीजेपी पार्षद गब्बर भाटी के क्षेत्र उदूर्पुरा का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं आया. बल्कि इसकी जगह पर क्षेत्र के एक सभा मंडप का नाम उदूर्पुरा सभा मंडप से बदलकर स्वर्गीय कस्तूरचंद मारोठिया रख दिया गया.

    Share:

    राज्यपाल द्वारा अध्यादेश को मंजूरी देने के साथ उत्तराखंड में लागू हो गया नकल विरोधी कानून

    Sat Feb 11 , 2023
    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के राज्यपाल (Governor) ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) (LG Gurmeet Singh (Retd.)) ने कल नकल विरोधी कानून के अध्यादेश (Ordinance of Anti-Copying Law) को मंजूरी देने के साथ (With Approving) यह कानून (This Law) पूरे प्रदेश में (Across the State) लागू हो गया (Comes Into Force) । 12 फरवरी को होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved