img-fluid

Goa में मांस व्यापारी हड़ताल पर, क्रिसमस और नए साल पर हो सकती है बीफ की कमी

December 25, 2024

पणजी। गोवा (Goa) में गोरक्षक समूहों (Cow protector groups) की ओर से बढ़ते उत्पीड़न के विरोध में मांस व्यापारी (Meat traders) हड़ताल (strike) पर हैं। इससे वहां क्रिसमस और नए साल (Christmas and New Year) से पहले बीफ की किल्लत हो सकती है। कुरैशी मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार से हड़ताल शुरू हुई। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) को लिखे गए पत्र में संघ ने दावा किया कि कानूनी रूप से बीफ बेचने वाली दुकानों पर दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों की ओर से किए जा रहे हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है।


क्यूएमटीए के सदस्य अब्दुल बेपारी ने कहा, ‘हाल में मडगांव में हमला हुआ। हम इन समूहों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं और हमें सरकार से सुरक्षा चाहिए।’ उन्होंने कहा कि शिकायतें मिलने के बावजूद पुलिस कार्रवाई करने में विफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से उन्हें सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलने तक मांस व्यापारी अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, तटीय राज्य में प्रतिदिन 20 से 25 टन बीफ बेचा जाता है और पर्यटन व त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री बढ़ जाती है।

‘पूरे राज्य में गोरक्षकों की ओर से हिंसक घटनाएं’
कांग्रेस विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में गोरक्षकों की ओर से हिंसा की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘चाहे मांस व्यापारी हों या कोई संगठन, सभी को कानून का पालन करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब भीड़ अचानक घरों में घुसकर फ्रिज या अलमारी में बीफ की जांच करने लगी। विधायक ने कहा कि यह पूरी तरह से घुसपैठ है और उन्हें वहां जाने का कोई अधिकार नहीं है।

अल्वारेस फरेरा ने कहा कि गोरक्षक समूह यह भी मांग करते हैं कि उन्हें दुकानों पर मांस का निरीक्षण करने की अनुमति दी जाए, हालांकि उनके पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को दुकानों में घुसने और ऐसी गतिविधियां करने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री सावंत ने सोमवार को कहा था कि राज्य की ओर से संचालित गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड बीफ की आवश्यकता को पूरा करेगा।

Share:

SC ने लॉटरी किंग से जुड़े मामले में ईडी को लैपटॉप, मोबाइल से कंटेंट कॉपी करने से रोका

Wed Dec 25 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED) को “लॉटरी किंग” सेंटियागो मार्टिन (Lottery King” Santiago Martin), उनके रिश्तेदारों और कर्मचारियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा एक्सेस और कॉपी करने से रोक दिया। यह आदेश उन छापों के संदर्भ में दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved