• img-fluid

    3 किलोमीटर के दायरे में नहीं रहेगी मांस-मच्छी की दुकानें

  • August 28, 2020


    – एयरपोर्ट पर बर्ड हिटिंग रोकने की कवायद… सालभर में 20 से अधिक हो चुकी है घटनाएं
    इन्दौर। एयरपोर्ट पर जहां रनवे और उसके आसपास भी कई बार जानवर घुस जाते हैं, तो उड़ते विमान में भी बर्ड हिटिंग यानी पक्षियों के टकराने का खतरा रहता है। बीते साल इस तरह की लगभग 20 घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधक धमाके कर पक्षियों को भगाने की प्रक्रिया भी करता है। वहीं अभी हुई बैठक में तय किया गया कि 3 किलोमीटर के दायरे में मांस-मच्छी की सभी दुकानें सख्ती से बंद करवाई जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने भी नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देस दिए हैं।
    एयरपोर्ट के आसपास जहां ऊंची इमारतों को भी अनुमति नहीं मिलती है, वहीं उसके आसपास की मांस-मच्छी की दुकानें निगम ने हटाई थी और फिर अवैध दुकानें खुल गई और चोरी-छुपे भी मांस-मच्छी का कारोबार किया जाता है। अभी बारिश में दुर्गंध भी फैलती है, जिसके कारण पक्षी ज्यादा आकर्षित होते हैं। अभी एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ हुई बैठक में तय किया गया कि नगर निगम आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे में सभी तरह की मांस-मच्छी की दुकानें सख्ती से हटाए। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही क्षेत्र का दौरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते साल लगभग 20 बर्ड हिटिंग की छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। हालांकि दुनिया में कई जगह बर्ड हिटिंग यानी पक्षियों के टकराने से विमान दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। वहीं पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र खासकर रनवे के आसपास भी जानवरों को घुसने नहीं दिया जाता है। चारों तरफ दीवार और फेंसिंग की गई है। बावजूद इसके कभी कुत्ते, सियार, लोमड़ी व अन्य जानवर आ जाते हैं, जिन्हें पकड़ भी लिया जाता है और पक्षियों को उड़ाने के लिए धमाके भी एयर गन की सहायता से किए जाते हैं। अभी पिछले दिनों हुई बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने भी एयरपोर्ट के आसपास की मांस-मच्छी की दुकानों को हटाने के संबंध में निगमायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अभी तो कोरोना संक्रमण के चलते उड़ानों की संख्या हालांकि कम है। लेकिन पूर्व में 100 से ज्यादा उड़ानें रोजाना एयरपोर्ट से संचालित हो रही थी। अब धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है और अन्य शहरों के बीच ये नई उड़ानें शुरू हो रही है, जिसके चलते सुरक्षा के प्रबंधन और कड़े किए जा रहे हैं।
    राज्य संग्रहालय को पुन: खोला जाएगा
    संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कोविड काल में भोपाल स्थित राज्य संग्रहालय को पुन: खोलने की दृष्टि से आज निरीक्षण किया। दर्शकों द्वारा इसे पुन: खोलने की माँग की जा रही है। कोरोना काल के पहले संग्रहालय में प्रतिदिन लगभग 100 दर्शकों की आमद रहती थी। संस्कृति मंत्री ने विभिन्न वीथिकाओं का भ्रमण करते हुए सदियों पुरानी दुर्लभ प्रतिमाओं, प्रागैतिहासिक एवं जीवाश्म, उत्खनित सामग्री, धातु प्रतिमा आदि के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की दृष्टि से भी वीथिकाओं का मुआयना किया। सुश्री ठाकुर और अधिकारियों ने कोरोना की ऐहतियातों और केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी गाइड-लाइन्स पर चर्चा की। उप संचालक श्रीमती गीता सभरवाल और क्यूरेटर श्री लोखण्डे ने मंत्री को संग्रहालय में हजारों वर्ष पुरानी बहुमूल्य मूर्तियों के बारे में जानकारी दी।

    Share:

    4 दिनों में पारा 4 डिग्री उछला, बादलों का रहेगा साथ, हलकी बारिश के आसार

    Fri Aug 28 , 2020
    इंदौर। मानसून की सक्रियता मालवा में बनी हुई है। आसमान में बादल हैं। इंदौर-देवास में रेड अलर्ट आज सुबह दर्शाया गया है, वहीं पिछले 4 दिनों में फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मानसून की सक्रियता के चलते एक बार फिर झमाझम के आसार बने हैं। मौसम विभाग ने इंदौर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved