नई दिल्ली । वास्तु की तरह ज्योतिष शास्त्र में भी जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. धन की कमी, ( Money problem ) परिवार में झगड़े, सदस्यों का खराब स्वास्थ्य ( bad health ) जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए आप इन उपायों को अपना सकते हैं. कहते हैं कि ये उपाय घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करके घर में सुख एवं शांति लाते हैं. कुछ लोग जीवन में सुख ( Happiness in life ) एवं समृद्धि के लिए केसर से जुड़े उपाय भी अपनाते हैं. केसर को एक मसाला माना जाता है, जिसे ज्यादातर लोग दूध या उससे बनने वाली आइटम्स में यूज करते हैं. केसर से धार्मिक महत्व भी जुड़ा हुआ है और इसी कारण पूजा-पाठ में इसका उपयोग अत्यंत शुभ माना जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक केसर ( Saffron jyotish tips ) से जुड़े उपाय अपनाकर आप घर में मौजूद समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
कहते हैं कि केसर का संबंध नो ग्रहों में शामिल बृहस्पति से है और उन्हें प्रसन्न करके आर्थिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है. इस लेख में हम आपको केसर से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जो आपकी कठिनाइयों को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
इन उपायों को अपनाएं
1. खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाले केसर से आप घर की समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं. इसकी अहमियत इस बात से जानी जा सकती है कि कई दिव्य यंत्रों को बनाते समय उनमें इसकी स्याही को इस्तेमाल में लिया गया है. धन की कमी को दूर करने के लिए सफेद कौड़ियां लें और उन पर केसर का रंग चड़ा दें. इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
2. घर में कलह के कारण परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े होने शुरू हो जाते हैं. पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों का कारण घर और मन में बसी हुई नेगेटिविटी हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस नेगेटिविटी को केसर से जुड़े उपाय से दूर किया जा सकता है. इसके लिए केसर का पेस्ट बनाकर घर के सदस्य अपने माथे पर इसका तिलक लगाए. कहते हैं कि ऐसा करने से मन शांत हो सकता है.
3. कभी-कभी गुरु दोष लगने के कारण भी जीवन में समस्याएं बनने लगती हैं. लोगों को ये पता ही नहीं होता कि जीवन या घर में दरिद्रता के पीछे ये दोष है. कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होने के कारण ऐसा हो सकता है. इसे दूर करने के लिए आपको केसर का दान करना चाहिए. मान्यता है कि अपने गुरु को केसर दान करने से इस दोष को दूर किया जा सकता है.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved