• img-fluid

    नापतौल विभाग हुआ सक्रिय, शहर एवं जिले में 8 प्रकरण बनाए

  • August 27, 2022

    उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार नापतौल विभाग द्वारा जिले में विशेष जाँच अभियान चलाया जाकर 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। विशेष जांच अभियान में शहर के हनुमान नाका क्षेत्र में एवं महिदपुर तहसील के जगोटी में जय अम्बे दुध डेरी हनुमान नाका उज्जैन, मुकेश के नमकीन हनुमान नाका उज्जैन, हरी ट्रेडर्स हनुमान नाका उज्जैन, बालाजी किराना हनुमान नाका उज्जैन, यश के नमकीन हनुमान नाका उज्जैन, माहेश्वरी एजेंसी जगोटी, विश्वास किराना जगोटी, न्यू दिव्या किराया जगोटी के विरुद्ध नापतौल उपकरणों का पुन: सत्यापन नहीं कराया जाना, पैकेटों पर आवश्यक जानकारियाँ नहीं होना आदि कमियों के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 18/36, 24/33 का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जांच दल में निरीक्षक संजय पाटणकर, निरीक्षक श्रीमती दिपशिखा नागले एवं सहायक श्री बलदेव शामिल थे।

    Share:

    महाकाल अन्न क्षेत्र की व्यवस्था अब मंदिर समिति खुद ही संभालेंगी

    Sat Aug 27 , 2022
    अगले माह से होगी नई व्यवस्था-उज्जयिनी सेवा समिति को हटाया-स्व सहायता समूह वितरण व्यवस्था करेंगे उज्जैन। प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन प्रसादी उपलब्ध कराई जाती है और यह व्यवस्था अगले माह से मंदिर समिति ख़ुद ही संभालेंगी और वितरण का कार्य नगर निगम को तथा स्व सहायता समूह को दिया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved