इंदौर (Indore)। चंदन नगर, चंपाबाग, ग्रीन पार्क, कुम्हारखाड़ी, बड़वाली चौकी, हातोद , सांवेर के इलाकों में खसरा फैलने से अब तक 47 खसरा और 2 रूबेला से इफेक्टेड सामने आए हैं। आज से इन क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिम्मेदारों को विभाग ने ट्रेंड किया है।
दौर के वार्ड क्रमांक 2, 38 ,39 ,52, 53 तथा 61 में आज से अतिरिक्त टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान में 9 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को अतिरिक्त डोज दिया जाएगा। बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। 300 से अधिक सत्रों में 30 हजार से अधिक बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को आयोजित किए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान में ऐसे क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है, जो या तो छूटे हुए हैं या टीकाकरण के बावजूद भी इफेकटेड हैं।
अभी तक 47 खसरा के एवं 2 रूबेला के मरीज मिल चुके हैं। 9 नए केस चंदन नगर, चंपाबाग, ग्रीन पार्क, कुम्हारखाड़ी, बड़वाली चौकी, हातोद एवं सांवेर में पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश बच्चों का टीकाकरण नहीं होना पाया गया है, वहीं कई का आंशिक टीकाकरण हुआ है। तेज बुखार के साथ बिना पानी वाले लाल दाने, सर्दी-खांसी इसके प्रमुख लक्षण हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved