चेन्नई। तमिलनाडु की क्षेत्रीय पार्टी एमडीएमके में सबकुछ सही नहीं है और ऐसे संकेत मिले हैं कि पार्टी आंतरिक कलह से जूझ रही है। दरअसल पार्टी के संस्थापक वाइको के बेटे दुरई वाइको ने पार्टी के प्रधान सचिव का पद छोड़ दिया है। दुरई वाइको तमिलनाडु की तिरुचिरापल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं। दुरई वाइको ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में अपने इस्तीफे का एलान किया।
वाइको ने लिखा कि पार्टी के ही एक नेता उनके इस्तीफे के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होने कहा कि ‘चार साल पहले जब मैंने प्रधान सचिव का पद संभाला था तो एक व्यक्ति इससे खुश नहीं था और वह बीते चार वर्षों से पार्टी और इसके नेतृत्व के खिलाफ आरोप लगा रहा था।’ दुरई ने लिखा कि मैं अब ऐसे व्यक्ति के बीच पार्टी के प्रधान सचिव का पद नहीं संभाल सकता। इसलिए मैं पद छोड़ रहा हूं।’ दुरई ने हालांकि ये साफ किया कि वे रविवार को होने वाली प्रशासनिक परिषद की बैठक में शामिल होंगे, लेकिन भविष्य में ऐसी अहम बैठकों से दूरी बनाकर रखेंगे। हालांकि दुरई वाइको ने उस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved