img-fluid

50 लाख की एमडी, 5 लाख की ब्राउन शुगर और 4 लाख का गांजा जब्त

November 11, 2024

  • शहर में फैलता जा रहा नशे का कारोबार

इंदौर (Indore)। शहर में नशे का कारोबार किस तरह फैलता जा रहा है, इसका प्रमाण है क्राइम ब्रांच की इस साल की कार्रवाई। क्राइम ब्रांच ने इस साल 50 लाख की एमडी, 5 लाख की ब्राउन शुगर और 4 लाख का गांजा जब्त किया है। शहर के हर कोने में अब नशे के सौदागर सक्रिय हैं। पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस साल के दस माह में छह प्रकरणों में 191 ग्राम एमडी, तीन प्रकरणों में 150 ग्राम ब्राउन शुगर और चार प्रकरणों में 43 किलो गांजा जब्त किया गया। इसके अलावा एक प्रकरण में अल्प्राजोलम की 1200 टेबलेट जब्त की हैं। इससे अधिक डिमांड एमडी और गांजे की है। पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

कई गुंडे बने फाइनेंसर
पुलिस ने इस साल एक दर्जन से अधिक कुख्यात गुंडों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। मोटी कमाई के चलते गुंडे ड्रग्स के धंधे में उतर गए हंै। इन लोगों ने चार-पांच लोगों को काम पर रखा है और उनको नशे के लिए फाइनेंस करते हैं। बताते हैं कि एक सप्ताह में पैसा डबल हो रहा है। सौ से अधिक पैडलर ऐसे निकले हैं, जिनके खिलाफ पहले से एक से दो केस दर्ज हैं।


नाबालिगों का भी उपयोग
इस साल एक नया ट्रेंड ये भी देखने में आया है कि तस्कर नशा बेचने के लिए नाबालिगों का उपयोग कर रहे हैं। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिगों को एमआर-4 से बाइक पर जाते पकड़ा और उनसे एमडी ड्रग्स जब्त की। इसके अलावा पहले भी बाणगंगा और सदर बाजार में नाबालिग ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं।

कहां से आ रहा है नशा
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि ब्राउन शुगर डग और प्रतापगढ़ से तो गांजा इंदौर के आसपास धार, देवास, उज्जैन, खरगोन, खंडवा से आ रहा है। कई बार आंध्रा का काला गांजा भी पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा एमडी दिल्ली और मुंबई से आ रही है। हालांकि अब राजस्थान के तस्कर भी एमडी बनाने लगे हैं।

पुलिस पकड़ चुकी है दो सौ पैडलर
शहर में विभिन्न थानों में इस बार लगातार पैडलरों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। छोटे-मोटे मिलाकर पुलिस थानों में करीब 200 पैडलर इस साल पकड़े गए हैं। इस साल पुलिस ड्रग्स तस्करी में एक दर्जन से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ महिलाओं के खिलाफ तो पिट एनडीपीएस एक्ट के तरह कार्रवाई भी की गई है।

Share:

समाज को बांटने की साजिश चल रही, इसे रोकना जरूरी, श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी

Mon Nov 11 , 2024
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए श्री स्वामीनारायण (Shri Swaminarayan) मंदिर (Temple) की 200वीं वर्षगांठ (200th anniversary) समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान स्वामी नारायण की कृपा से वडताल धाम में भव्य द्विशताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है, देश-विदेश से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved