उज्जैन। एक दिन पूर्व आत्महत्या करने वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की माकड़ोन शाखा के मैनेजर की मौत के मामले में पुलिस आज बैंक के एमडी से पूछताछ करेगी, मृतक ने जो पत्र छोड़ा था उसमें बैंक के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के लिए दबाव बनाने का उल्लेख किया था। उज्जैन जिले में बैंक की 30 से अधिक शाखाएँ हैं जहाँ जमकर भ्रष्टाचार होता है।
चिमनगंज मंडी थाने के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण गौतम ने बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा माकड़ोन के शाखा प्रबंधक लालसिंह कुशवाह ने परसों रात खंडेलवाल नगर स्थित अपने घर की तीसरी मंजिल पर जाकर फाँसी लगा ली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और उनका शव बरामद कर लिया था। मृतक ने जान से पहले एक सुसाईड लिख छोड़ा था जिसमें बैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर दबाव बनाने और उनकी बात नहीं मानने पर ट्रांसफर कराने की धौंस दिए जाने की बात लिखी थी। मृतक के पुत्र नरेन्द्र ने भी पुलिस को बताया था कि दोनों अधिकारियों के दबाव में उसके पिता कई दिनों से तनाव में थे और इसी वजह से उन्होंने जान दी है। पुलिस ने मामला जाँच में ले लिया है तथा आज पत्र में लिखे नाम के आधार पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में बैंक की 30 से ज्यादा शाखाएँ हैं और इन शाखाओं में ट्रांसफर और अन्य कामों के नाम पर रुपयों की मांग की जाती है और ऋण के प्रकरणों में भी जमकर भ्रष्टाचार होता है।
चिकली में ग्रामीण ने फाँसी लगाने का प्रयास किया, अस्पताल में भर्ती
ग्राम चिकली में रहने वाले एक युवक ने कल रात में अपने घर में फाँसी लगाकर मरने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया तथा अस्पताल में भर्ती कराया। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि चिकली में रहने वाले भेरूलाल पिता कालूराम निवासी चिकली को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर का प्लास्टर टूट कर गिरा, हादसा टला
जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के अंदर आज सुबह छत का प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा। इस दौरान अंदर चिकित्स मौजूद लेकिन किसी को चोट नहीं आई। ऑपरेशन थियेटर का प्लास्टर टूटकर गिरने से पूरा कक्ष मलबे से भरा गया था। गनीमत रही कि यहाँ पर डॉक्टर और नर्स भी मौजूद थे लेकिन सभी बाल-बाल बच गए। उल्लेखनीय है कि अस्पताल का भवन काफी पुराना है और लंबे समय से यहाँ पर रिपेयरिंग नहीं कराई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved