इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर बुधवार को बिजली आपूर्ति व्यवस्था, स्मार्ट मीटरीकरण कार्य की प्रगति जानने के लिए शहर के दौरे पर रहे। उन्होंने रेशमगली एवं बजाजखाना, एनटीसी फीडर आदि क्षेत्रों में पहुंचकर उपभोक्ताओं से चर्चा की। बजाजखाना ग्रिड की लॉग बुक का भी निरीक्षण किया। श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि शासन, बिजली कंपनी की प्राथमिकता में उपभोक्ता सुविधाओं का विस्तार, उपभोक्ता संतुष्टि सबसे उपर है, बिजली इंजीनियर, कर्मचारी इस बात को गंभीरता से लेकर समर्पित भावना के साथ कार्य करे।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर कंपनी एवं उपभोक्ता हित में काफी सफल रहे है, शहर के शेष जिन स्थानों पर स्मार्ट मीटरीकरण हो रहा है, वहां गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। प्रबंध निदेशक ने ट्रिपिंग में और कमी लाने के लिए सघनतम प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, शहर अधीक्षण यंत्री , कार्यपालन यंत्री पश्चिम संभाग रामलखन धाकड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved