• img-fluid

    आगरा होते हुए दिल्ली जाना थी 95 लाख की एमडी ड्रग्स

  • October 25, 2024

    इंदौर (Indore)। सराफा पुलिस ने कल झालावाड़ के एक ड्रग्स तस्कर को 95 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। बताते हैं कि यह ड्रग्स आगरा होते हुए दिल्ली भेजी जाना थी। सराफा पुलिस ने कुछ दिन पहले इंदौर के दो बदमाशों पारस बसोड़ और रिंकू चौधरी को क्रेटा कार में पकड़ा था और उनके पास से लाखों को एमडी ड्रग्स जब्त की थी। आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने यह एमडी झालावाड़ के फारुख खान से मंगवाई थी।

    इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर फारुख को इंदौर बुलवाया और उसे 95 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ कल गिरफ्तार किया। एडीसीपी आनंद यादव ने बताया कि आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला है कि यह एमडी आगरा होते हुए दिल्ली के एक बड़े तस्कर को भेजी जाना थी। पुलिस ने आगरा के एजेंट की जानकारी निकाली तो वह फर्जी निकली। बताते हैं कि आगरा के एजेंट का जो नाम और नंबर फारुख को दिया था, वह फर्जी था। अब पुलिस आगरा और दिल्ली के तस्कर की जानकारी आरोपियों से मिले नंबर के आधार पर निकालने का प्रयास कर रही है। वहां की पुलिस से भी जानकारी मांगी गई है। इस गिरोह के पकड़े जाने पर यह बात सामने आई है कि चार राज्यों में अलग-अलग एजेंटों के माध्यम से यह ड्रग्स दिल्ली भेजी जा रही है।

    एक ग्राम पर मिलते हैं 500 रुपए
    आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि झालावाड़, इंदौर और आगरा के एजेंट को दिल्ली के तस्कर तक यह डिलिवरी देने के लिए हर ग्राम पर 500 रुपए मिलते हैं। ये लोग कई बार आगरा तक ड्रग्स पहुंचा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि कई गुंडे ड्रग्स के धंधे में फाइनेंस कर रहे हैं, क्योकि इस धंधे में मोटी कमाई है।

    Share:

    पीपल्याकुमार में निगम ने ढहाया बाड़ा

    Fri Oct 25 , 2024
    कई दिनों से रहवासी कर रहे थे शिकायत इंदौर। कल नगर निगम के अधिकारियों ने पीपल्याकुमार गांव में पशुपालकों द्वारा बनाया गया बाड़ा ढहाने की कार्रवाई की। इससे पहले पशुपालकों और निगम टीम की बहस भी हुई। निगम द्वारा अब विभिन्न शिकायतों के मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved