इन्दौर। पार्सल (parcel) में ड्रग्स (drugs) होने का भय दिखकर हाउस अरेस्ट (house arrest0 कर एक युवती (woman) से 12 लाख (12 lakh) की ठगी (fraud) की गई। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने मामले में केस दर्ज किया है।
क्राइम ब्रांच ने कल इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी मानसी पति मनीष भालेराव (25) साल की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मानसी ने क्राइम ब्रांच की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। जांच में मानसी ने बैंक खाते और अन्य दस्तावेज पेश किए, जिसके बाद पुलिस ने कल केस दर्ज किया। मानसी ने बताया कि उसे मोबाइल पर संपर्क कर कहा गया कि तुमने जो पार्सल भेजा है उसमें एमडी ड्रग्स है। तुम्हारे खिलाफ ड्रग्स तस्करी और मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज होगा। फिर स्काइप पर मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी बनकर उससे संपर्क किया गया और हाउस अरेस्ट कर धमकाकर 12 लाख 10 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की गई। क्राइम ब्रांच ने बैंक खाते के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।