• img-fluid

    मैकडॉनल्ड्स की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली निकलने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आउटलेट सील

  • May 24, 2022

    अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट (McDonald’s Outlet) से एक शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल (video viral) कर दिया। दरअसल उस शख्स का आरोप है कि उसने मैकडॉनल्ड्स से जो कोल्ड ड्रिंक (cold drink) ली उसमें मरी हुई छिपकली तैर रही थी। वीडियो वायरल होते है प्रशासन हरकत में आया और अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने सोला इलाके में मौजूद उस आउटलेट को सील कर दिया। आउटलेट सील करने से पहले नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी से आउटलेट से कोल्ड ड्रिंक के नमूने लिए और उसे जांच के लिए लैब भेज दिया। अहमदाबाद नगर निगम का इस मामले पर कहना है कि बिना उनकी अनुमति के दोबारा आउटलेट नहीं खोला जाएगा।

    वायरल हो रही वीडियो में भार्गव जोशी और उनके दोस्तों बता रहे हैं कि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट से बर्गर और कोल्ड ड्रिंक खरीदी थी। उनके दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक के दो सिप ले भी लिए थे। आरोप है कि गिलास हिलाने से मरी छिपकली कोल्ड ड्रिंक के तल में गिलास के ऊपरी सतह पर तैरने लगी। भार्गव जोशी वीडियो में कह रहे हैं कि जब उन्होंने आउटलेट मैनेजर से इस बात की शिकायत की तो उसने कहा कि वो बिल के 300 रुपये रिफंड कर देगा।


    आउटलेट सील होने के बाद इस मामले में मैकडॉनल्ड्स द्वारा भी बयान जारी किया गया है। मैकडॉनल्ड्स ने अपने बयान में कहा है कि वह इस घटना को देख रही है। कंपनी का कहना है कि उसने बार-बार जांच की और कुछ भी गलत नहीं पाया है। फिर भी वो एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

    कंपनी ने अपने बयान में स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में विस्तार से लिखा है। कंपनी ने लिखा है कि उसके यहां सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल से जुड़े 42 नियम हैं जिसे मैकडॉनल्ड्स के सभी आउटलेट्स पर सख्ती से लागू किया जाता है।

    Share:

    PM मोदी ने जापान में भारतीयों को किया संबोधित, कहा-"मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं"

    Tue May 24 , 2022
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) में सोमवार को प्रवासी भारतीयों से कहा कि भारत और जापान नैसर्गिक सहयोगी हैं और भारत की विकास यात्रा एवं क्षमता निर्माण में जापान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। पीएम ने कहा कि वैश्विक समुदाय भारत में आधारभूत ढांचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved