नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रविवार को डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार अभियान की शुरुआत करने पर विपक्षी दल भाजपा ने कड़ा हमला किया है। भाजपा ने दिल्ली सरकार के इस अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए काम करना नगर निगमों से संबंधित है और दिल्ली सरकार निगमों को इसमें सहयोग करने बजाए काम करने का ढोंग कर रही है। दिल्ली सरकार फंड रोककर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में अड़ंगा डालने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है। राज्य सरकार को एमसीडी के कार्यों में बाधा बनने के बजाय सहयोग करना चाहिए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि एक ओर दिल्ली सरकार ने नगर निगम के फंड को रोका हुआ है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री केजरीवाल दिखावे के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन जारी कर रहे हैं। केजरीवाल दिखावे की नौटंकीबाजी बंद करें। गुप्ता ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्राथमिकता के साथ बखूबी काम कर रही है, जिसके तहत अभियान की भी शुरुआत की गई है। आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद नगर निगम योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली के लोगों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने का काम कर रही है। डीबीसी वर्कर्स फॉगिंग कर रहे हैं, घर-घर जाकर मच्छरों को पनपने से रोकने संबंधी कार्य कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों के हित में दिल्ली सरकार का कभी भी काम करने का इरादा नहीं होता है लेकिन फंड रोककर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में अड़ंगा डालने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार यह भूल जाती है कि विज्ञापनों के जरिए सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं बल्कि उसके लिए धरातल पर काम करना पड़ता है जोकि वो काम नगर निगम कर रहा है। दिल्ली सरकार से मेरी अपील है कि दिल्ली के लोगों की गाढ़ी कमाई को यूं विज्ञापनों में खर्च ना करें और नगर निगम के कार्यों में बाधा बनने के बजाय सहयोग करें। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved