नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव के बाद दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation- MCD) की तीन बैठकें हो चुकी हैं लेकिन अब तक मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) समेत स्टैंडिग कमेटी के सदस्यों का चुनाव (MCD Mayor Election 2023) नहीं कराया जा सका है। आज यानी 22 फरवरी को एमसीडी की चौथी बैठक होने वाली है। इस बैठक में उम्मीद जताई जा रही है कि एमसीडी मेयर का चुनाव हो जाएगा। 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को हुई तीन बैठकें मेयर चुनाव की दृष्टि से बेनतीजा रही थीं।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पार्षदों के बीच मनोनीत पार्षदों के वोट करने को लेकर हुए विवाद के बाद सदन की बैठक को तीन बार स्थगित किया जा चुका है। मामला कोर्ट में गया और वहां से फैसला आया कि मनोनीत सदस्यों को मेयर चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं होगा। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर के साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव हो जाएगा।
कोर्ट पहुंचा था मामला
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में मनोनीत पार्षदों की वोटिंग इसमें हो रही देरी का मुख्य कारण थी। जिसमें भाजपा का कहना था कि मनोनीत सदस्यों को एमसीडी मेयर चुनाव में वोट देने का अधिकार है जबकि आप का कहना था कि मनोनीत सदस्यों का वोट करना संविधान के खिलाफ है। मामला कोर्ट में पहुंचा और इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मनोनीत सदस्यों को मेयर चुनाव में वोट करने का अधिकार नहीं होगा। कोर्ट के इस फैसले को आम आदमी पार्टी की जीत की तरह देखा जा रहा है क्योंकि इस फैसले के बाद लगभग तय माना जा रहा है कि एमसीडी में आप का ही मेयर बनेगा।
पिछली बैठकों में हुए थे विवाद
मेयर चुनाव में मनोनीत पार्षदों की वोटिंग को लेकर पिछली बैठकों में विवाद देखने को मिला था। भाजपा और आप दोनों ने ही एक-दूसरे पर मेयर चुनाव ना कराने देने का आरोप लगाया था। दरअसल 6 जनवरी को हुई पहली बैठक में पीठासीन अधिकारी ने मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाना शुरू किया जिसके बाद आप पार्षदों ने इस पर आपत्ति जताई और हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। इसी तरह 24 जनवरी और 6 फरवरी को हुई सदन की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला। 22 फरवरी को मेयर चुनाव संपन्न हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन चुनावों में आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर प्रत्याशी के तौर पर शैली ओबरॉय ने नामांकन किया है वहीं डीप्टी मेयर पद के लिए पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने नामांकन किया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इन चुनावों में रेखा गुप्ता को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। पीठासीन अधिकारी के तौर पर एलजी ने सत्या शर्मा को नामित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved