• img-fluid

    एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव भारी हंगामे के बाद टाल दिया गया

  • January 06, 2023


    नई दिल्ली । एमसीडी मेयर (MCD Mayor), डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी (Deputy Mayor and Standing Committee) का चुनाव (Elections) भारी हंगामे के बाद (After Huge Uproar) टाल दिया गया (Postponed) । इसको लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों के शपथ लेने को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में भिड़ंत हो गई। निगम पार्षदों के बीच हाथापाई हुई, सदन में जमकर कुर्सियां फेंकी गई। इसके चलते दिल्ली मेयर का चुनाव टाल दिया गया।


    इससे पहले आप और बीजेपी के सभी पार्षद, मनोनीत पार्षद और अधिकारी सिविक सेंटर स्टेट एमसीडी सदन पहुंचे। जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी बीजेपी की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की और उसके बाद उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ, वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले चुने हुए पार्षदों का शपथ ग्रहण होना चाहिए। देखते ही देखते बीजेपी के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई। मार्शल और सुरक्षा अधिकारी सदन में मौजूद पार्षदों को एक दूसरे से बचाने में जुट गए।

    गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पहले कभी भी ऐसा नही हुआ। सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इसी बात को लेकर आज मेयर चुनाव से पहले आप और बीजेपी पार्षद एमसीडी सदन में भिड़े। एमसीडी सदन में लगातार हंगामे और नारेबाजी के चलते सदन अगली तारीख तक स्थगित कर दिया गया है। अभी तक तय नहीं हो पाया है कि चुनाव अब कब होगा। कांग्रेस ने एमसीडी मेयर चुनाव से अपने आप को बाहर रखा है।

    Share:

    वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के मामले में तीन नाबालिग पकड़े गए

    Fri Jan 6 , 2023
    किशनगंज । बिहार के किशनगंज में (In Kishanganj, Bihar) वन्दे भारत एक्सप्रेस पर (On Vande Bharat Express) पथराव करने के मामले में (In case of Pelting Stones) पुलिस (Police) ने तीन नाबालिगों को पकड़ा (Three Minors Arrested)। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को किशनगंज जिला के निमलागांव के निकट वन्दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved