नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP)) ने दिल्ली निगम चुनाव (delhi corporation election) के लिए अपनी पहली सूची में 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा (Announcement of names of 232 candidates) कर दी है। वहीं, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने 117 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले शुक्रवार को आप ने 134 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी।
शनिवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली इकाई ने दिल्ली नगर निगम (एसीडी) के चुनाव के लिए अपने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि शेष 18 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। बताया गया कि इस सूची को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के जारी की गई है।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और प्रदेश सह प्रभारी अलका गुर्जर की मौजूदगी में बैठक हुई थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव अगले माह होना है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर की। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि एमसीडी चुनाव में 90 प्रतिशत टिकट जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दी गई है। एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए बीस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी सूची में नरेला वार्ड 1 से श्वेता खत्री, रोहिणी बी वार्ड 22 से सुमन राना, सदर बाजार वार्ड 72 से ऊषा शर्मा, चांदनी चौक वार्ड 74 से पुनरदीप सिंह, नवादा वार्ड 114 से निर्मला और सभापुर वार्ड संख्या 250 से ब्रजेन्द्र गुप्ता फौजी को टिकट दी गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved