• img-fluid

    मेडिकल कॉलेज में दोनों डोज लगवा चुके MBBS स्टूडेंट्स, 31 कोरोना संक्रमित मिले

  • December 28, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron)  का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच कोरोना (corona) के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है। अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले में कोरोना विस्फोट  (cry outburst) हुआ है, जहां एक साथ MBBS के 31 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित (corona infected)  पाए गए हैं। सभी छात्र (student) सांगली के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज (government medical college) के हैं।

    कॉलेज (College)  में करीब 60 स्टूडेंट्स (students) के सैंपल जांच (sample test)  के लिए भेजे गए थे जिनमें से अब तक 31 के संक्रमित (infected) होने की पुष्टि हुई है। गौर करने वाली बात ये है कि संक्रमित (infected) हुए सभी छात्र कोरोना वैक्सीन (corona vaccine)  की दोनों डोज ले चुके थे। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के अलावा ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है और वहां रोज नए मामले रिपोर्ट (Report) हो रहे हैं। कॉलेज (College) के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा, ‘सभी स्टूडेट्स में लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर उन्हें कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है। ‘ उन्होंने कहा कि हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्र भोजन करने के लिए मेस में जमा होते हैं। 


    देश में अब तक महाराष्ट्र ओमिक्रॉन (Maharashtra Omicron) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां मंगलवार तक ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 1,426 नए मामले आए थे और 21 मरीजों की मौत हुई थी  नये मरीजों में 26 लोग वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे।

     

     

    Share:

    चीन का सैटेलाइट 42 सेकंड के लिए हुआ उल्टा, US शहर ली तस्वीरे

    Tue Dec 28 , 2021
    नई दिल्ली। चीन (China) ने अपने तकनीकी ज्ञान (technical knowledge) को दुनिया (World) के सामने दिखाते हुए दावा किया कि उसके सैटेलाइट (satellite) ने अमेरिका (America) के एक शहर के बड़े इलाके की इमेज कैप्चर (Image Capture)  की है, वह भी सिर्फ 42 सेकंड में। हमारी सहयोगी वेबसाइट WION के अनुसार, चीन (China) का ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved