- कोई हादसों में जान गंवा बैठा तो किसी ने खुद जान दी…
- यशवंत सागर में कूदा बुजुर्ग, चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा मजदूर
इंदौर। एक ट्रैफिककर्मी (traffic worker) के बेटे ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide)कर ली। जिस समय बेटे ने फांसी (hanging) लगाई, उस समय पिता पलासिया थाने (palasia Station)के सामने ट्रैफिक की ड्यूटी दे रहे थे। वहीं एक बुजुर्ग (Old) ने यशवंत सागर (Yashwant Sagar) में कूदकर जान दे दी। करंट से भी एक महिला की मौत (Death) हो गई, जबकि एक बाइक सवार की ऊंचाई से गिरने पर मौत (Death) हो गई।
एमआईजी पुलिस (MIG Police) ने बताया कि नेहरू नगर (Nehru Nagar) के रहने वाले ऋषभ चौहान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। ऋषभ एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस (Police) मामले की जांच में लगी हुई है। पूरे मामले को लेकर इंचार्ज एमआईजी (MIG) थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि ऋषभ के पढ़ाई के प्रोग्रामिंग रजिस्टर में सुसाइड नोट (Suicide Note) जैसा एक लेख लिखा हुआ मिला। इसमें वह भावुक होकर लिखकर गया कि वह घरवालों से बहुत प्यार करता है। उसे माफ कर दें। साथ ही यह भी लिखा कि कोई उसके घरवालों को परेशान न करे। यह बात भी बताई जा रही है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। नौकरी को लेकर भी तनाव था।