img-fluid

MP में MBA पास युवती ने भगवान से की शादी, धूमधाम से लिए सात फेरे

February 13, 2023

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले (Datia District) में इन दिनों एक अनोखा विवाह (unique marriage) चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यहां एक युवती ने किसी युवक से नहीं बल्कि तीनों लोक के स्वामी भगवान शिव (Lord Shiva) को अपने पति के रूप में चुना और उनसे शादी रचाई। युवती का नाम निकिता चौरसिया (Nikita Chaurasia) है। वह एमबीए पास है।

भगवान शिव से शादी की बात आपको थोड़ी अजीब लग रही होगी, लेकिन यह खबर पूरी तरह सही। दतिया की ये अनोखी शादी बिल्कुल आम शादियों की तरह ही हुई। विवाह से पहले शादी की सभी रस्मों को पूरे रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया गया। ब्रह्मकुमारी आश्रम में पहले निकिता की मेहंदी, हल्दी की रस्म हुई। फिर मैरिज गार्डन में जयमाला की रस्म हुई और उसके बाद सात फेरे लेकर निकिता ने भगवान शंकर को अपना पति माना। युवती की शादी में जमकर नाच गाना भी हुआ। मंगल गीत भी गाए गए।


वहीं, भगवान शिव की दुल्हन बनी निकिता का कहना है कि इस संसार में हर व्यक्ति दुखी है, चाहे उसके पास धन और दौलत हो लेकिन जो व्यक्ति महामार्ग को चुनता है। वह हमेशा सुख में रहता है, इसलिए उसने भगवान शिव को अपना पति मान कर पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया है। निकिता ने बताया है कि उसने सबसे पहले अपने माता पिता और परिवार जनों से राय ली, जब वह सहमत हो गये तो उसने भगवान भोलेनाथ से शादी कर उन्हें पति के रूप में चुन लिया है।

निकिता के परिजनों का कहना है कि हमेशा हम भगवान की पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन वह व्यक्ति जो हमेशा भगवान का हो जाता है उनमें से निकिता ने यह कदम उठाया है। भले ही समाज से कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन हम मानते हैं कि निकिता का यह कदम काफी सराहनीय है।

Share:

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पत्नी के साथ वेलेंटाइन डे पर उदयपुर में करेंगे "व्हाइट वेडिंग"

Mon Feb 13 , 2023
उदयपुर । भारतीय टी—20 टीम के कप्तान (Indian T20 Team Captain) और ऑलराउंडर क्रिकेटर (Allrounder Cricketer) हार्दिक पण्ड्या (Hardik Pandya) अपनी शादी के तीन साल बाद (Three Years After Their Wedding) 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर (On Valentine’s Day 14th February) उदयपुर में (In Udaipur) पत्नी के साथ (With Wife) “व्हाइट वेडिंग” (“White Wedding”) अर्थात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved