img-fluid

दिल्ली MCD में मेयर की जंग, AAP बोली- 100 करोड़ में 10 पार्षद खरीदना चाहती है BJP

December 10, 2022

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद मेयर किस पार्टी का होगा, इसको लेकर जंग काफी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कुछ पार्षदों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है. मेयर बनाने के लिए वह कैमरे पर दावा कर रहे हैं और इसके लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों को पैसे का प्रलोभन देकर खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है.

सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को भारतीय खोखा पार्टी कहा और कहा कि बीजेपी की 30 सीट कम आई हैं, इसके बावजूद बीजेपी गंदे खेल पर उतर आई है. जैसे दूसरे राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त बीजेपी करती है, वही फॉर्मूला उन्होंने दिल्ली में भी शुरू कर दिया है. एमसीडी के आम आदमी पार्टी के पार्षदों को प्रलोभन देने और धमकाने का काम दिल्ली में बीजेपी ने शुरू कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर से संजय सिंह ने की अपील
संजय सिंह ने कहा कि आप के पार्षद बीजेपी के इस खेल को उजागर करते रहेंगे. साथ ही आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस कमिश्नर से रिक्वेस्ट करती है कि ऐसे लोगों को तुरंत अरेस्ट करें, जेल भेजें, जो पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश कर रहे हैं. जिन लोगों के पास बीजेपी ने खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की, उनमें वार्ड 88 से डॉ. रोनाक्षी शर्मा, वार्ड 166 से अरुण नवारिया और वार्ड 207 से ज्योति हैं, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.

BJP वालों ने 100 करोड़ के बजट का जिक्र किया
वार्ड 207 से ज्योति के पति सुभाष ने आरोप लगाया कि उन लोगों को अप्रोच किया गया है, धमकाया गया. एक शख्स ने कहा कि आदेश गुप्ता बात करेंगे और आदेश गुप्ता और बीजेपी के लोगों ने 100 करोड़ का बजट का जिक्र किया है कि एमसीडी में खरीद-फरोख्त के लिए 100 करोड़ का बजट है और एक पार्षद खरीदने के लिए ₹10 करोड़ का बजट फिक्स किया गया है. इसके अलावा रोनाक्षी के पिता पिंटू शर्मा ने आरोप लगाया कि गुरुवार को उनको फोन आया.


2 करोड़ में खरीदने की कोशिश हुई- पार्षद
योगेंद्र चंदोलिया का फोन आया कि आदेश गुप्ता जी बात करेंगे. ऐसा कहा गया. उन्होंने कहा कि 10 काउंसलर इकट्ठा करने हैं, दो करोड़ मिलेंगे. मोलभाव करने पर 10 करोड़ का बजट बताया. हमने कहा कि वो पैसे से नहीं बिकेंगे. केजरीवाल के सिपाही हैं. इसके अलावा वार्ड 166 से पार्षद अरुण नोवारिया ने कहा कि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद उनके साथ के लोगों को धमकाया जा रहा है और कहा गया है कि उनकी हत्या कर दी जाएगी.

शहजाद पूनावाला ने भी प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर साधा निशाना
वहीं बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने दावा किया है कि एमसीडी के चुनाव परिणाम आने के कुछ दिनों बाद आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी पार्षदों को लुभाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी महापौर चुनाव के लिए बीजेपी पार्षदों को लुभाने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी पार्षदों को लुभा रही ‘आप’- हरीश खुराना
शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि वार्ड 206 की पार्षद मोनिका पंथ ने दावे के सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्ड दिखाया. उन्होंने कहा कि पार्टी अब सीसीटीवी फुटेज लेकर एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत करेगी. बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ‘एजेंट’ शिखा गर्ग बीजेपी पार्षदों को लुभा रही हैं. शिखा गर्ग ने मोनिका पंथ से कहा कि हम पंथ को क्षेत्र निधि और अन्य धन प्रदान करेंगे. हम सभी समझते हैं कि ‘अन्य फंड्स’ का क्या मतलब है. हमारे पास सबूत हैं और हम सीसीटीवी फुटेज एसीबी को सौंपेंगे.

Share:

तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट-चालित ग्रेनेड से हमला - कोई हताहत नहीं

Sat Dec 10 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब के तरनतारन जिले में (In Tarntaran District of Punjab) ‘आतंकवादी’ हमले में (In ‘Terrorist’ Attack) एक पुलिस थाने पर (On A Police Station) रॉकेट-चालित ग्रेनेड (Rocket-Propelled Grenade) हमला (Attack) किया गया (To be Done), लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ (But there were No Casualties) । इसकी सूचना अधिकारियों ने शनिवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved